Home Amazing Tricks

मिट्टी के चूल्हे पर खाना बनाएं और फ्री में पानी गर्म करें, इस देसी जुगाड़ के सामने सब फेल है

Desi jugad to heat water

सर्दियों के मौसम में आमतौर पर सभी घरों में पानी गर्म करने के लिए गीजर का इस्तेमाल किया जाता है। इसका प्रयोग करने से पानी तो गर्म हो जाता है लेकीन बिजली की खपत बढ़ जाती है जिसके चलते बिल भी भारी-भरकम आता है। ऐसे में बिजली की खपत और भारी-भरकम बिल से बचने के लिए मिट्टी का चूल्हा कारगर साबित होगा।

जी हाँ, इस लेख में आपको मिट्टी का चूल्हा बनाने की ऐसी आसान तरकीब बताने जा रहे हैं जिससे बिना धुएं के आप खाना पकाने के साथ-साथ बहुत ही आसानी से देशी जुगाड़ का प्रयोग करके पानी भी गर्म कर सकते हैं। इसके साथ ही इस इससे बिजली और गैस दोनों की बचत होगी।

इस तरह बनाएं पानी गर्म करने के लिए मिट्टी का चूल्हा

पानी गर्म करने के लिए यह एक खास प्रकार का चूल्हा है जिसे बनाने के लिए मिट्टी, ईंट, सीमेंट, गोबर, पाइप, लोहे की रॉड, नल, तेल का खाली कनस्तर आदि आवश्यक चीजों का इस्तेमाल किया जाता है। इस खास चूल्हा को बनाने के लिए सबसे पहले गोबर, मिट्टी, सीमेंट और पानी को अच्छे से मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बनाएं। पेस्ट तैयार होने के बाद अब चूल्हे को चौकोर आकार देने के लिए ईंट की मदद से दीवार खड़ी करें।

अब ईंट की दीवार को तैयार पेस्ट से लेपन करें ताकि बाहर से ईंट की दीवार दिखाई न दें। उसके बाद चूल्हें को सूखने के लिए छोड़ दें। अब तेल के कनस्तर में गोल जगह बनाकर पाइप फिट करके उसे अच्छी तरह से गोंद से चिपका दें। उसके बाद कनस्तर के दूसरी ओर छोटा-सा छेद करके टोंटी फिट करें। कनस्तर में जब पाइप और टोंटी फिक्स हो जाएं तब उसे चूल्हें के पिछ्ले हिस्से में लगाकर मिट्टी और ईंट की मदद से फिट करें।

यह भी पढ़ें:- इस किसान ने अपने प्रयोगों से उगाए लाल भिंडी, नीला आलू और काला नमक चावल, हो रही चर्चा

कनस्तर को मिट्टी के चूल्हे में फिट करने के बाद लोहे के रॉड को चूल्हे के अगले हिस्से में बिछाकर मिट्टी का लेपन कर दें। उसके बाद मिट्टी की मदद से अच्छी तरह चूल्हें का लेपन करें। अब आपका चूल्हा बनकर तैयार है। देशी जुगाड़ से बने इस चूल्हे के आगे वाले हिस्से में खाना पका सकते हैं और साथ ही पिछ्ले वाले हिस्से में मौजुद कनस्तर वाला पानी आग से गर्म होता रहेगा।

वीडियो में देखें चूल्हा बनाने की विधि:-

इस खास किस्म के चूल्हे के पिछ्ले हिस्से में कनस्तर के गर्म पानी को नल की मदद से बाहर निकाला जाता है और पाइप की सहायता से उसमें फिर से ठंडा पानी भरा जाता है। इस तरह आप आसानी से खाना पकाने से लेकर पानी को गर्म कर सकते हैं। इससे बिजली की खपत कम होगी और बिजली बिल भी कम आएगा।

उम्मीद करते हैं आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। ऐसे ही अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए The Logically के साथ जुड़े रहें।

Exit mobile version