सिर्फ 60 रुपये में घर बैठे मच्छर भगाने का दो साल तक चलने वाला ये रिफिल बनाएं बिना कोई नुकसान पहुंचाए काम करेगा
जैसे ही मौसम में गर्माहट आने लगती है वैसे ही घरों में मच्छरों की तादाद बढऩे लगती है। जहां भी जाओ वहीं आकर चिपक जाते हैं और काट लेते हैं ये मच्छर। फिर घंटों उस जगह पर खुजलाते रहो। खासतौर पर रात को सोते समय मच्छर काट-काटकर सूखा देते हैं और मच्छरों से होने वाली बीमारियों का भी डर बना रहता है।
कई रिसर्च कि माने तो मच्छर तेजी से लोगों की गंध से आकर्षित होकर उनसे चिपकने लगते हैं। आमतौर पर गर्मियों में मच्छरों का प्रकोप कुछ ज्यादा ही बढ़ जाता है। ऐसे में मच्छरों से बचने के लिए हम बाजार में मौजूद केमिकल्स, स्प्रे और रिफिल्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन ये प्रोडक्ट मच्छरों को कम लोगों को ज्यादा नुकसान पहुंचाते लगते है। सबसे ज्यादा इससे बुजुर्ग और बच्चे प्रभावित होते है। इन प्रोडक्ट्स के बहुत सारे साइड इफेक्ट्स भी हैं। ऐसे में इनके ज्यादा इस्तेमाल से बचना चाहिए।
लेकिन मच्छरों से बचने के लिए हमारे पास कोई दूसरा उपाय नहीं होने के कारण हम मजबूरी में मच्छर भागने वाले बाज़ारू प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते आ रहे हैं। लेकिन अगर आप भी मच्छरों से छुटकारा पाने के लिए किसी उपाय की तलाश में हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे है मच्छर भगाने का एक काम नुस्खा।
घर पर कैसे तैयार करें लिक्विड रिफिल
अगर अपने घर से मच्छरों को हमेशा के लिए भगाना चाहते है तो इसके लिए आपको दो से तीन चीजों की आवश्यकता पड़ेगी, जो आमतौर पर आप सबके घरों में आसानी से उपलब्ध होती हैं। इसके लिए आपको एक खाली मशीन या स्प्रे बोतल, सफेद कपूर और तारपीन का तेल (Tarpin Oil) की जरूरत पड़ेगी, जो किसी भी हार्डवेयर स्टोर या घर पर बड़ी ही आसानी से मिल जाएगा।
यह भी पढ़ें :- Trick to reduce electric Bill: इन 2 तरीकों से पंखे का रफ्तार भी बढ़ेगा और बिजली खर्च भी बचेगा
मच्छर भगाने का लिक्विड रिजल्ट बनाने की विधि
मच्छर भगाने का लिक्वेड रिफिल बनाने के लिए सबसे पहले आपको सफेद कपूर को अच्छी तरह से पीस लेना है ताकि वह पाउडर फार्म में हो जाए। इसके बाद उस पाउडर को खाली मशीन या स्प्रे बोतल में डाल दीजिए और फिर उसमें तारपीन के तेल का मिला लीजिए।
इसके बाद बोतल के अंदर तारपीन के तेल और कपूर को अच्छी तरह से एक दूसरे के साथ मिक्स कर दीजिए ताकि उससे एक स्ट्रॉंग लिक्विड रिफिल तैयार हो सके। आप इस मिश्रण को ऑल आउट की खाली मशीन के अंदर भी भर सकते है जिसे आप रात को सोते समय पावर प्वाइंट पर लगाकर नॉर्मल रिफिल मशीन की तरह यूज कर सकते हैं।
मशीन न होने पर आप इस लिक्विड को खाली स्प्रे बोतल में तैयार करके स्टोर कर सकते हैं। इस मिश्रण को आप रोजाना शाम के समय जब मच्छर घर में प्रवेश करते है तो घर के कोनों, कीचन और दरवाजे के आसपास के एरिया में स्प्रे कर सकते हैं, जिसकी तेज गंध से मच्छर तुरंत मर जाएंगे और बाहर मंडराने वाले मच्छर घर के अंदर नहीं आ पाएंगे।
यह भी पढ़ें :- फायदे वाला बिजनेस: देसी जुगाड़ वाला यह मशीन मिनटों में बिना मेहनत किए गन्ने का जूस निकालेगा
कम कीमत में मच्छरों से छुटकारा
आपको बता दें कि अगर आप 1 लीटर तारपीन का तेल खरीदते है तो आपको 40 रुपए खर्च करने होंगे, और 1 पैकेट सफेद कपूर 20 से 30 रुपए में उपलब्ध हो जाता है। ऐसे में अगर आप 1 लीटर तारपीन के तेल का इस्तेमाल करके मच्छर भगाने वाला Liquid तैयार करते हैं, तो आपके केवर 60 रुपए खर्च होंगे जो की बाजारी प्रोडक्ट के मुकाबले काफी सस्ता है और आप इस मिश्रण को एक नहीं बल्कि दो साल तक आराम से चला सकते है।
अगर आप इस लिक्विड का इस्तेमाल करने से किसी के स्वास्थ्य को कोई हानि नहीं पहुंचती है। कपूर की खुशबू को मच्छर बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं और घर से या तो तुरंत बाहर भाग जाते हैं या फिर तड़प तड़प कर दम तोड़ देते हैं। ऐसे में आप कपूर और तारपीन के तेल का इस्तेमाल करके बड़ी ही आसानी से मच्छरों के प्रकोप से राहत पा सकते हैं।
सकारात्मक कहानियों को Youtube पर देखने के लिए हमारे चैनल को यहाँ सब्सक्राइब करें।