एक समय था जब महिलाएं घर-गृहस्थी को ही अपनी दुनिया मानती थी लेकिन आज के समय में सब कुछ बदल गया है। आज महिलाएं घर के साथ-साथ बड़ी-बड़ी कम्पनियों में कार्य कर रही हैं। इतना हीं नहीं वे बड़े-बड़े बिजनेस अंपायर भी स्थापित करने में पीछे नहीं हैं।
आज की यह कहानी देश की सबसे अमीर सेल्फमेड वुमन की है जिसने अपने काबिलियत और अनूठे प्रॉडक्ट्स से 1200 करोड़ रुपये का बिजनेस अंपायर खड़ा कर लिया है। आइये जानते है इस सेल्फमेड वुमन के बारे में…
हम बात कर रहें हैं, देविता सराफ की, जो VU टेलिविजनस की फाउंडार, CEO और डिजाइन हेड है। इनके द्वारा बनाई गई टीवी देश-विदेश में काफी धूम मचा रही है। देविता का मानना है कि उन्हें यह बिजनेस स्किल उनके दादाजी से मिली है।
यह भी पढ़ें :- कभी खुद के बच्चे को पिलाने के लिए दूध के पैसे नही थे, अब फ़ूड ट्रक से लाखों रुपये महीने में कमा रही हैं
देविता सराफ (Dewita Saraf) मुंबई (Mumbai) की रहने वाली हैं। इनके पिता का नाम राजकुमार सराफ है जो जेनिथ कम्प्यूटर के चेयरमैन है। देविता अपनी स्कूली शिक्षा मुंबई से पूरी करने के बाद आगे की शिक्षा ग्रहण करने के लिये विदेश चली गईं। विदेश से BBA की पढाई पूरी करने के बाद उन्होनें भारत वापस आकर अपने पिता की कम्पनी ज्वाइन किया।
बात 2006 की है जब टेक्नालॉजी के क्षेत्र में बहुत तेजी से विकास हो रहा था और बाहर की कम्पनियां कम्प्यूटर और मोबाइल के बीच के अंतर को मिटाने में लगी थी। उस समय देविता ने कुछ अलग करने का निश्चय किया तथा उस कार्य के लिये उन्होंने टीवी का चयन किया। देविता ने VU Televisions के नाम से लक्जरी टेलिविजन की रेंज निकाली जो टीवी और कम्प्यूटर का मिला-जुला रूप है। यह वाटरप्रूफ है, इसमें डिजिटल फोटोफ्रेम के साथ टचस्क्रीन की सुविधा भी उप्लब्ध है। VU टीवी पर हॉटस्टार (Hotstar) और यूट्यूब (YouTube) जैसे एप्प को आसानी से चलाया जा सकता है। आपको बता दें कि देविता की कम्पनी एन्ड्रोयड पर चलने वाली हाई डेफिनिशन टीवी का निर्माण भी करती है। बड़ी स्क्रीन के अलावा यहां कार्पोरेट यूज के टीवी भी मौजुद है। देविता बताती है कि उनकी कम्पनी की कुल सेल में करीब 40 फीसदी कार्पोरेट टीवी की बिक्री होती है।
आरंभ मे देविता (Dewita) को कम्पनी चलाने में थोड़ी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा लेकिन बाद मे कम्पनी ने रफ्तार पकड़ ली। वर्ष 2015-16 मे VU टेक्नोलॉज़ी ने लगभग 2 लाख टीवी बेचे तथा उसका रेवेन्यू 275.8 करोड़ रहा। वहीं वर्तमान में लगभग 1 मिलियन से ज्यादा टीवी की बिक्री हो चुकी है तथा उनका सालाना टर्नओवर 1 Billion को पार कर चुका है। इसके अलावा पूरे भारत में देविता की कम्पनी के 10 लाख से अधिक कस्टमर है तथा 60 देशों में उनके द्वारा बनाई गई टीवी काफी धूम मचा रही है।
देविता का मानना है कि कोई भी काम करो मगर बड़ा करो। वह बिजनेस के सिलसिले में जब कभी किसी डीलर से मुलाकात करती थी तब उन्हें लोग बहुत छोटा मानते थे क्योंकि उस समय उनकी उम्र मात्र 24 वर्ष थी। हालांकि आरंभ के दिनों में देविता पर लोगों को विश्वास करने में वक्त लगा लेकिन जैसे जैसे देविता की तरक्की होने लगी, लोगों की सोच भी बदलने लगी। उनकी कंपनी ने नए जमाने की टीवी लॉन्च किया है जिसका नाम पोपसमार्ट, ऑफिसस्मार्ट और प्रीमियम स्मार्ट है।
आपको बता दें कि वर्ष 2016 में देविता को उनके शानदार कार्यों के लिए बिजनेस विमेन ऑफ द ईयर के अवार्ड से सम्मानित किया गया है। वर्तमान मे VU भारत की सबसे तेजी से आगे बढ़ने वाली टीवी ब्राण्ड बन चुकी है। पूरे विश्व में लगभग 1.5 मिलियन कस्टमर्स के साथ कंपनी सालाना 110 करोड का टर्नओवर कर रही है तथा कंपनी का वैल्यूएशन 1200 करोड़ के पार है।
देविता ने कम उम्र में ही कामयाबी का जो कीर्तिमान स्थापित किया है, वह बेहद सराहनीय तथा प्रेरणादायक है। The Logically देविता सराफ (Dewita Saraf) के जुनून को सलाम करता है।