भारत की पूर्व महिला धावक पीटी उषा ने अनेकों रिकॉर्ड बनाए हैं। उन्हें उड़ान परी भी कहा जाता है। उनका 23 वर्ष पुराना रिकॉर्ड अभी तक कायम था, लेकिन अब उनका वर्षों पुराना यह रिकॉर्ड टूट चुका है। उड़ान परी के इतने पुराने रिकॉर्ड को एक महिला धावक ने ध्वस्त कर नई उपलब्धि हासिल की है।
टूटा पीटी उषा का रिकॉर्ड
वर्तमान में पटियाला (Patiala) में फेडरेशन कप एथलेटिक्स चैम्पियनशिप (Federation Cup Athletics Championships) खेली जा रही है, जिसमें रोज नये-नये रिकॉर्ड बन रहे हैं। इसी प्रतिस्पर्धा में तमिलनाडु (Tamilnadu) की रहनेवाली धनलक्ष्मी (Dhanlakshmi) ने गुरुवार को भारत की दिग्गज महिला धावक को पीछे छोड़ नया रिकॉर्ड स्थापित किया। धनलक्ष्मी ने पटियाला में खेले जा रहे फेडरेशन कप एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में उड़ान परी के 23 वर्ष पुराने रिकॉर्ड तोड़ कर नई उपलब्धि हासिल की है।
धनलक्ष्मी ने पीटी उषा (P.T. Usha) से भी कम समय में पूरा किया रेस
पीटी उषा ने 1998 में फेडरेशन कप (Federation Cup) में 200 मीटर की रेस को सिर्फ 23.30 सेकंड्स में पूरा किया था। उनके द्वारा बनाया गया यह रिकॉर्ड एक लंबे समय तक कायम रहा, जिसे अब धनलक्ष्मी ने तोड़ दिया। धनलक्ष्मी (Dhanlakshmi) ने महिलाओं की 200 मीटर रेस को हीट-2 में 23.26 सेकंड्स में पूरा किया और पहला स्थान प्राप्त किया। इसी के साथ ही धनलक्ष्मी ने पीटी उषा के पुराने रिकॉर्ड को भी ध्वस्त कर दिया।
हिमा दास को भी छोड़ा पीछे
धनलक्ष्मी (Dhanlakshmi) ने 100 मीटर की रेस में दुती चंद (Dutee Chand) जैसे दिग्गज धावक को पीछे छोड़ जीत हासिल की। इसके अलावा धनलक्ष्मी ने 200 मीटर की हीट-2 में भारत की शीर्ष महिला धावकों में शुमार हिमा दास (Hima Das) को भी पीछे छोड़ा। असम की हिमा दास 24.29 सेकंड्स का समय निकाल दुसरे स्थान पर रहीं। दिल्ली की सिमरनदीप 24.92 सेकंड्स निकाल तीसरे स्थान रहीं, जबकी आँध्रप्रदेश की मद्दाली सुप्रिया 24.03 सेकंड्स के साथ चौथे और हैप्पी गोगोई 26.71 सकेंड्स निकाल पांचवें स्थान पर रहीं। इन सभी खिलाडियों ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली हैं। इसके अलावा हीट-1 में से अर्चना एस सुसीनद्रन, कर्नाटक की दानेश्वरि पेटी और उत्तरप्रदेश की प्रविणा तिवारी ने भी फाइनल में जगह बना ली हैं। इन सभी खिलाड़ियों की नजरें ओलंपिक मार्क 22.20 को छूने और टोक्यो टिकट प्राप्त करने पर होंगी।
फेडरेशन कप में महिलाओं की 100 मीटर रेस में भी धनलक्ष्मी (Dhanlakshmi) ने एक बड़ा उलटफेर किया था। एक तरफ जहां सभी की नजरें दुती चंद्र और हिमा दास पर थी, वहीं धनलक्ष्मी (Dhanlakshmi) ने इन सभी को मात देकर पहला स्थान हासिल किया। गलत तरीके से रेस आरंभ करने के वजह से हिमा दास डिसक्वालिफाई हो गई थीं। धनलक्ष्मी (Dhanlakshmi) ने 11.40 सेकेंड्स के साथ पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि दुती चंद ने 11.58 सेकंड्स के साथ दूसरा स्थान हासिल किया।