भारतीय क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी का गाड़ियों से प्रेम जगजाहिर है ! धोनी मँहगी कारों और बाईक्स खरीदने के कारण हमेशा चर्चा में रहते हैं लेकिन इस बार धोनी ने थोड़ा लिक से हटकर “स्वराज” कम्पनी का एक ट्रैक्टर खरीदा है ! ग्रामीण भारत की सवारी कही जाने वाली ट्रैक्टर की खरीद के कारण आजकल धोनी खूब चर्चा में हैं ! इस चर्चा को स्वराज कम्पनी के चेयरमैन आनन्द महिन्द्रा अपने ट्वीट से और मजेदार बना दिया है !
मजाकिया स्वभाव वाले आनन्द महिन्द्रा ने ट्वीट में लिखा “मुझे हमेशा लगा कि यह व्यक्ति सही फैसला लेता है , इनके पास निर्णय लेने की खूब सूझबूझ है” !
लॉकडाउन के समय में सेलिब्रेटी घर रहकर कई तरह के घरेलू कामकाज कर रहे हैं ! महेन्द्र सिंह धोनी ने भी अपने समय के सदुपयोग हेतु स्वराज 963FE ट्रैक्टर जैविक खेती करने के लिए खरीदा है ! जिसकी कीमत लगभग 8 लाख रूपये है ! राँची में धोनी के पास 7 एकड़ का एक फार्म हाउस है जिसके खाली जमीन पर वे जैविक खेती करना चाहते हैं ! जैविक खेती करने के लिए धोनी आजकल खेती के गुर भी सिख रहे हैं ! महेन्द्र सिंह धोनी के जैविक खेती करने के प्रयास से निश्चित हीं जैविक खेती को बढावा मिलेगा !