70वां मिस यूनिवर्स 12 दिसंबर 2021 को इजराइल में आयोजित किया गया था, जिसमें भारत की हरनाज संधू ने मिस यूनिवर्स 2021 बन कर इतिहास रच दिया।
ज्यादातर लोगों को मिस यूनिवर्स और मिस वर्ल्ड में क्या अंतर होता है यह पता नहीं होता और वह इसको लेकर कंफ्यूज हो जाते हैं। ऐसे लोगों की कंफ्यूजन दूर करने के लिए आज हम आपको मिस यूनिवर्स और मिस वर्ल्ड के अंतर के बारे में बताएंगे। – This is the difference between Miss Universe and Miss World.
चेहरे, बॉडी लैंग्वेज, सेंस ऑफ ह्यूमर और प्रतिभाओं को जज कर बनाया जाता है मिस वर्ल्ड
दोनों के बीच अंतर बताने से पहले हम आपको यह बताते है कि मिस वर्ल्ड और मिस यूनिवर्स होता क्या है। मिस वर्ल्ड को हिंदी में विश्व सुंदरी कहा जाता है। यह एक प्रतियोगिता है जो हर साल महिलाओं के लिए आयोजित किया जाता है, जिसमें दुनिया भर से महिलाएं भाग लेती हैं। उसके बाद उनके चेहरे, बॉडी लैंग्वेज, सेंस ऑफ ह्यूमर और प्रतिभाओं को जज किया जाता है। उसके बाद जूरी मेंबर्स विश्व की एक सबसे सुदंर लड़की की घोषणा करते हैं।
1952 में हुई थी मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता की शुरुआत
मिस यूनिवर्स को हिंदी में ब्रह्माण्ड सुन्दरी कहते हैं। यह भी मिस वर्ल्ड की तरह होने वाली एक प्रतियोगिता हीं है, जो हर साल मिस यूनिवर्स संगठन द्वारा आयोजित किया जाता है। इसकी स्थापना एक कपड़े की कम्पनी पेसेफिक मिल्स द्वारा 1952 में कैलिफोर्निया में किया गया था। आपको बता दें कि साल 1952 में मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता पहली बार आयोजित किया गया था, जिसमें मिस वर्ल्ड की तरह ही ब्रह्माण्ड की सबसे सुंदर लड़की का चुनाव किया जाता है।
1951 में पहली बार आयोजित किया गया था मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता
मिस वर्ल्ड और मिस यूनिवर्स दोनों ही प्रतियोगिता हर साल होती है, लेकिन दोनों प्रतियोगिता के आर्गेनाइजर अलग-अलग देशों के हैं। मिस वर्ल्ड 1951 में पहली बार यूनाइटेड किंगडम में आयोजित किया गया था, तो वहीं मिस यूनिवर्स 1952 में कैलिफ़ोर्निया, यूनाइटेड स्टेट्स में आयोजित किया गया था।मिस वर्ल्ड की प्रेसिडेंट जूलिया मोर्ले हैं और यह प्रतियोगिता उनके पति एलिक मोर्ले द्वारा शुरूआत की गई थी और मिस यूनिवर्स की प्रेसिडेंट पौला शोगार्ट हैं और इससे पहले इसके प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प रह चुके हैं। – This is the difference between Miss Universe and Miss World.
यह भी पढ़ें :- पंजाब की हरनाज संधू ने जीता मिस यूनिवर्स का खिताब, इस क्षेत्र में 21 वर्ष बाद भारत फिर हुआ गौरवान्वित
मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में हिस्सा लेने की गतिविधि
मिस यूनिवर्स की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार कॉम्पिटीशन में शामिल होने के लिए कैंडिडेट की उम्र 18 से 28 साल होनी चाहिए। साथ ही कैंडिडेट नेशनल लेवल के ब्यूटी पेजेंट का विनर होना चाहिए। इसके लिए अप्लाय करने के दो तरीके हैं। पहला, हर देश में मिस यूनिवर्स पेजेंट के नेशनल डायरेक्टर हैं, यहां से आप आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा मिस यूनिवर्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर जानकर ऑनलाइन भी अप्लाय कर सकते हैं, इसके जरिए आपकी सारी जानकारी आपके देश के नेशनल डायरेक्टर के पास भेज दी जाएगी और यहां से आपको अगले चरण की प्रॉसेस की जानकारी मिलेगी।
मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में हिस्सा लेने की गतिविधि
मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए सबसे पहले आपको मिस इंडिया का खिताब जीतना जरूरी है क्योंकि उसके बाद ही आप मिस वर्ल्ड कॉन्टेस्ट में भारत को रिप्रेजेंट कर सकती हैं। मिस इंडिया प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए एक फॉर्म भरकर रजिस्ट्रेशन करना होता है। यह फॉर्म हर साल के अंत में उपलब्ध कराए जाते हैं। मिस इंडिया की वेबसाइट पर आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म से आपको आगे की जानकारी मिलती रहेगी। मिस वर्ल्ड से ज्यादा मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में 100 से भी अधिक देशों की महिलाएं भाग लेतीं हैं।
भारत की मिस वर्ल्ड और मिस यूनिवर्स
आपको बता दें कि मिस वर्ल्ड का ख़िताब सबसे ज्यादा वेनेज़ुला ने जीता है और मिस यूनिवर्स के अधिकतर खिताब USA ने जीते हैं। भारत की यह ब्यूटी क्वीन्स मिस वर्ल्ड का खिताब जीत चुकी हैं, जिसमे रीता फारिया 1966, ऐश्वर्या रॉय 1994, डायना हेडन 1997, युक्ता मुखी 1999, प्रियंका चोपड़ा 2000, मानुषी छिल्लर 2017। इसके अलावा भारत की अब तक की मिस यूनिवर्स- सुष्मिता सेन 1994, लारा दत्त 2000 और उसके 21 साल बाद हरनाज संधु भारत के लिए मिस यूनिवर्स का खिताब जीती हैं। – This is the difference between Miss Universe and Miss World.