सफलता कभी भी आसानी से नहीं मिलती। सफलता का फल चखने के लिए संघर्ष के पौधें लगाने होते हैं। हिमाचल प्रदेश के रहने वाले दिनेश लोहिया एक समय में अपने स्कूटर पर घूम घूम कर सामान बेचा करते थे आज वही करोड़ों का कारोबार स्थापित कर अपनी कम्पनी सम्भाल रहें हैं। आइये पढ़तें हैं इनके इस संघर्ष से भरी सफलता की कहानी….
दिनेश लोहिया (Dinesh Lohia)
दिनेश लोहिया (Dinesh Lohia) हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के सोलन (Solan) जिले से नाता रखतें हैं। स्कूटर पर चीज़ों को बेंचने की शुरुआत कर अपने मेहनत और लगन से दिनेश आज करोड़पति बन चुके हैं। इन्होंने अपने इस कारोबार का शुभारंभ 18 हजार रुपये से किया था और आज अपनी इस कम्पनी से करोड़ों की कमाई कर रहें हैं।
किया है 20-22 घण्टे काम
अपने संघर्ष के विषय में दिनेश जी ने बताया, “शुरुआत में मैंने विषम परिस्थितियों का सामना करते हुए अपने कार्यों को पूरा किया है।” इन्होंने लगभग 20-22 घण्टे कार्य किया है। आगे इन्होंने बताया कि वक़्त की कमी के कारण नींद भी पूरी नहीं होती थी, सिर्फ 2 घण्टे ही सो पाते थे।
यह भी पढ़ें :- फर्श से अर्श तक: साइकिल पर फल बेचने से शुरू कर बनाये करोड़ों का साम्राज्य, अनेकों देशों में फैला चुके हैं व्यापार
हुए अधरंग के शिकार
एक बार दिनेश सीढ़ियों से गिर पड़े और अधरंग के शिकार हो गये। इस बुरे हालात में भी इन्होंने हार नहीं मानी और अपने स्कूटर का कार्य जारी रखा। इन्होंने अपनी शिक्षा समन्न कर इंजीनियरिंग की और जॉब के लिए दिल्ली गयें। इन्होंने वहां कुछ समय नौकरी की और कुछ राशि एकत्रित कर अपने राज्य वापस आ गए।
अपने मेहनत पर था पूरा विश्वास
जब दिनेश सोलन वापस आये तो इन्होंने वहां उत्पाद का निर्माण शुरू किया और कुछ कम्पनियों में भेजा। हालांकि इन्हें कहीं निराशा हाथ लगी तो कहीं खुशी परन्तु दिनेश जी ने बिना परास्त हुए मेहनत करते रहें। इन्हें पूर्ण विश्वास था कि इस रास्ते की मंजिल सफलता ही होगी।
आख़िरकार हुए अपने कार्य मे सफल
सोलन में “हमारा सर्किट” के निर्माण के लिए उद्योग शुरू हुआ, इन्होंने बहुत सी कम्पनियों के लिए सर्किट प्लेट्स निर्मित किया और इन्हें सफलता हासिल हुई। स्कूटर पर सामानों को बेंचने वाला व्यक्ति आज करोड़ो की कम्पनी चला रहा है और अन्य लोगों को भी रोजगार से जोड़ रहा है। अब दिनेश जी की गणना हिमाचल प्रदेश के बड़े बिजनेस मैन में होती है। इनके उत्पाद सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी जाते हैं।
अपने जीवन में आये विषम परिस्थितियों का सामना करते हुए आज जिस तरह दिनेश जी सफलता हासिल किए हैं, उसके लिए The Logically दिनेश जी की प्रशंसा करता है तथा उनकी सफलता के लिए उन्हें बधाई देता है।