Wednesday, December 13, 2023

दिव्यांग फूड डिलीवरी बॉय को देखकर भावुक हुए लोग, ट्विटर पर आई तारीफों की बहार

यह जरुरी नहीं कि यदि कोई व्यक्ति दिव्यांग है, तो उसे सहारे की ही जरुरत हो, या वह अपना भरण-पोषण नहीं कर सकता है। यदि वह चाहे तो मेहनत करके भी स्वाभिमानी जीवन जी सकता है। इसका उदाहरण एक तस्वीर के जरिए सामना आया है, जिसमें एक दिव्यांग व्यक्ति व्हीलचेयर के सहारे फूड डिलीवरी (Swiggy) करके एक सम्मानित जीवन जी रहा है।

Disabled Food Delivery Boy of Swiggy

वायरल हो रही इस प्रेरक और सलाम ठोकने वाली इस तस्वीर को वन सेवा में कार्यरत सुसांत नंदा (Susanta Nanda) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। यह तस्वीर एक अलग प्रकार के जुनून और जज्बे की दास्तां बयां कर रही है। इस तस्वीर में दिख रहे व्यक्ति के साथ कम्पनी भी सम्मान (Swiggy) के अधिकारी हैं, जो शीघ्र डिलीवरी करने के दौर में जरुरतमंद लोगों को रोज़गार दे रही है।

IFS सुसांत नंदा (Susanta Nanda) ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, कोशिश करने वाले की कभी हार नहीं होती। उनके द्वारा शेयर की गई तस्वीर में आप साफ देख सकते हैं कि स्विगी (Swiggy) का यूनिफॉर्म पहने एक दिव्यांग व्यक्ति व्हीलचेयर पर बैठ फूड डिलीवरी (Food Delivery) करने निकला है। उस व्हील चेयर के पीछे स्विगी (Swiggy) का बैग टंगा हुआ है, जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि उसमें डिलीवर करने के लिए फूड होगा।

यह व्यक्ति विकलांग होने के बावजूद भी ईमानदारी और मेहनत की कमाई से जीवनयापन (Swiggy) कर रहा है। यह बेहद सराहनीय है। इस तस्वीर को देखकर हम यह कह सकते हैं कि शारीरिक समर्थता होने के बाद भी जो लोग भीख मांगते हैं या चोरी करते हैं, उनके लिए यह एक करारा तमाचा है।

हर व्यक्ति चाहे तो वह एक सम्मानित जीवन व्यतीत कर सकता है। इस तस्वीर (Swiggy) पर अनेकों लोग तारीफ भरे कमेंट्स कर रहे हैं।

The Logically उस दिव्यांग व्यक्ति के हौसले और जुनून की बेहद प्रशंसा करता है।