Wednesday, December 13, 2023

DM के ड्राइवर के बेटे ने 40वीं रैंक लाकर UP PCS में हासिल की सफलता, अब बनेगा SDM

यदि इन्सान के भीतर कुछ कर गुजरने का जज्बा और सच्ची लगन हो तो इसे मंजिल पाने से कोई नहीं रोक सकता है। इस कथन को एक बार फिर से UPPCS में सफलता हासिल करनेवाले कल्याण सिंह मौर्या ने सही साबित कर दिखाया है। उन्होंने UP PCS की परीक्षा में 40वीं रैंक हासिल करके सभी के लिए मिसाल पेश की है।

DM के ड्राइवर का बेटा बना SDM

यूपीपीसीएस की परीक्षा में सफलता हासिल करके SDM बननेवाले कल्याण सिंह मौर्या (Kalyan Singh Maurya) के पिता का नाम जवाहर लाल है और वह बहराइच के DM के ड्राइवर की नौकरी करते हैं। कल्याण सिंह के बड़े भाई का नाम संजय सिंह है और उन्होंने प्रयागराज से बीटेक की पढ़ाई पूरी करके मल्टीनेशनल कम्पनी में चीफ इन्जीनियर के पद पर कार्यरत हैं।

कल्याण सिंह की शिक्षा

कल्याण सिंह की अपनी शुरुआती पढ़ाई बहराइच के नानापाड़ा से पूरी की और वहीं के सेवेंथ डे एडवेंटिस्ट कॉलेज से इंटरमीडिएट की शिक्षा पूरी की। उसके बाद उन्होंने BHU से B.sc. की उपाधि ली और फिर दिल्ली IIT से रसायन शास्त्र विषय से M.sc. की पढ़ाई पूरी की। वर्तमान में वह NTPC सोलापुर महाराष्ट्र में सहायक प्रबंधक के पद पर कार्य कर रहे हैं। DM’s driver’s son passed the UPPCS exam and became SDM.

यह भी पढ़ें:- सिर्फ सुपरमॉडल ही नहीं बल्कि बाइकर और नेशनल लेवल की बॉक्सर भी है यह पुलिस ऑफिसर: Eksha Hang Subba

बेटे की सफलता में उनकी मां का है योगदान

हर माँ-बाप का सपना होता है कि उसके बच्चे पढ़-लिखकर बड़ा आदमी बने और जब बच्चे माता-पिता का सपना पूरा करते हैं उन्हें अपने बच्चों की सफलता से बेहद खुशी होती है। कल्याण सिंह के पिता भी उनकी सफलता से बेहद प्रसन्न हैं। वह बेटे की खुशी के मौके पर भावुक हो गए और उन्होंने कहा कि, बेटो की सफलता के पीछे उनकी पत्नी अर्थात कल्याण सिंह की माता का बहुत बड़ा योगदान है। लेकिन आज बेटे की सफलता देखने और खुशी का आनन्द लेने के लिए वह इस दुनिया में नहीं है।

UPSC की परीक्षा में 5 नम्बर से रह गए पीछे

वह आगे कहते हैं कि, वे एक ड्राइवर होने के नाते अक्सर काम में व्यस्त रहते थे, ऐसे में उनकी पत्नी ने बच्चों की देखभाल से लेकर उनकी पढ़ाई-लिखाई सबकुछ पर बहुत ध्यान देती थी। लेकिन 5 साल पूर्व उनका स्वर्गवास हो गया जिससे वे अपने बेटे की सफलता को नहीं देख सकी। अन्त में वह कहते हैं कि, कल्याण ने साल 2021 में UPSC की प्री और मेन्स की परीक्षा में सफलता हासिल की लेकिन इंटरव्यू में 5 नम्बर कम आने की वजह से उनका चयन नहीं हो सका।

कल्याण सिंह मौर्या (Kalyan Singh Maurya) ने UP PCS की परीक्षा में सफलता प्राप्त करके अपने पिता का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। The Logically उनकी सफलता के लिए ढेर सारी बधाई देता है।