आज के दौर में अपने देश में बेरोजगारी का आलम ऐसा है कि देश की युवा पीढ़ी अच्छी-खासी डिग्री प्राप्त करने के बाद भी नौकरी के लिए दर- दर की ठोकरें खा रही है। ऐसे में ज्यादातर युवाओं का झुकाव बिजनेस की तरफ देखने को मिल रही है। युवा खुद का बिजनेस स्थापित कर अच्छा मुनाफा पाना चाह रहे हैं।
अगर आप भी खुद का बिजनेस स्थापित कर अच्छी कमाई प्राप्त करने की चाह में हैं तो आज हम आपको एक ऐसे बिजनेस के बारे में बताने वाले हैं, जिसको शुरू करके आप अच्छा मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं।
चंदन की खेती से कर सकते हैं करोड़ों की कमाई
हर इंसान चाहता है कि वे एक ऐसा बिजनेस करे, जिससे उसे ज्यादा मुनाफा प्राप्त हो सके। आज के समय में ज्यादातर किसानों का झुकाव चंदन की खेती के तरफ है क्योंकि यह एक ऐसा बिजनेस है, जिसकी डिमांड मार्केट में बहुत ज्यादा है और यही कारण है कि यह किसानों के लिए ज्यादा से ज्यादा कमाई का जरिया बना हुआ है। बता दें कि, चंदन का इस्तेमाल ब्यूटी प्रोडक्ट्स, परफ्यूम, आर्युवेद में किया जाता है। इसके अलावें इसकी तरल पदार्थों के रूप में भी तैयार किया जाता है।
सबसे महंगी लकड़ी
मार्केट में चंदन की लकड़ियों की कीमत करीबन 26 हजार से 30 हजार रूपये प्रति किलो तक है। इसकी हाई रेट के कारण हीं इसको सबसे मंहगी लकड़ी माना जाता है। अगर किसान एक चंदन का पेड़ लगाता है तो उसे उस पेड़ से 15 से 20 किलों लकड़ी आसानी से मिल जाती है और वे केवल एक पेड़ की उन लकड़ियों को बेचकर आसानी से 5 से 6 लाख रूपये की कमाई कर सकता है। बता दें कि, आज के समय में सरकार ने चंदन की खरीद बिक्री पर रोक लगा दी है। अब केवल सरकार हीं इसकी खरीदारी कर सकती है।
कम लागत में अच्छी कमाई
चंदन की खेती का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जिसमे कम लागत में हीं आप अच्छा मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं। क्योंकि इसका पौधा आपको 100 रूपये से 130 रूपये तक में हीं मिल जायेगा। अगर इसके होस्ट पौधे की कीमत की बात करें तो वो आपको करीबन 50 से 60 रूपये तक में आसानी से मिल जाएगा।
लकड़ी पकने के बाद हीं आती है सुगंध
चंदन के पेड़ को लगाने के शुरुआती 8 सालों तक उसमे सुगंध नहीं होती है। लेकिन जैसे हीं चंदन की लकड़ी पकनी शुरू होती है तो उसमे सुगंध आना शुरू हो जाता है। सुगंध आने के बाद हीं इसको लोग घेराबंदी करके इसकी सुरक्षा देना शुरू करते हैं।
कैसे लगाए चंदन का पेड़?
अगर आप चंदन की खेती करना चाहते हैं तो पौधों को लगाते समय आपको यह बात का ध्यान रखना होगा कि पौधा दो से ढाई साल का हो क्योंकि इन पौधों में जल्दी खराब होने का डर नहीं रहता है। दूसरे में आपको यह ध्यान रखना होगा कि पौधों में ज्यादा पानी न डाले और इसके निचले इलाकों में न लगाए क्योंकि चंदन के पौधों को ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती है।
यह भी पढ़ें:-भारत में बैंक आखिर किराए की बिल्डिंग्स में क्यों ऑपरेट होते हैं, जान लीजिए वजह
साथ हीं आपको बता दें कि, चंदन के पौधे के साथ एक होस्ट पौधे की जरूरत होती है क्योंकि यह एक परजीवी पौधा है और यह अकेले सर्वाइव नहीं कर सकता है। इसके अलावा आपको इसके आसपास सफाई का ध्यान रखना होगा।