Saturday, December 9, 2023

6 माह की बेटी की मौत से हुए आहत इसलिए PF के 19 लाख रुपयों से खरीदी कॉलेज छात्राओं के लिए बस

हम सभी व्यक्ति अपने भविष्य के लिए पैसे सुरक्षित कर रखते हैं ताकि बुढ़ापे में उस राशि से थोड़ी मदद मिल सके, लेकिन एक शख़्स ऐसे हैं, जिन्होंने अपने पीएफ की राशि को छात्रों की मदद के लिए खर्च की है। यह राशि कोई छोटी-मोटी राशि नहीं बल्कि 19 लाख रुपये है।

डॉक्टर R. P यादव

डॉक्टर. आरपी यादव ( Rameshwar Prasad) राजस्थान (Rajasthan) के जयपुर (Jaipur) से ताल्लुक रखते हैं। कुछ वर्षों पूर्व जब उनकी पोती का इंतकाल हो गया, तब वह बहुत हताश हुए। जब उनकी पोती का निधन हुआ, तब उसकी आयु मात्र 6 माह ही थी।

Doctor buys buses from PF fund after retirement for college going girls

निःशुल्क करा रहे बच्चियों को सफर

उनकी पोती के इंतकाल ने उन्हें तोड़कर रख दिया। उन्होंने यह निश्चय किया कि अन्य बलिकाओं के लिए वह अवश्य कुछ करेंगे। रिटायरमेंट के बाद R.P यादव ने PF की राशि में से 19 लाख रुपये निकाली और बच्चियों के लिए बस खरीदी (Bought Bus for Girls From Pf Amount). उनके द्वारा खरीदी गई बस से लगभग 70 से 80 बच्चियों को मदद मिल रही है। वह निःशुल्क पढ़ाई करने के लिए राजकीय पाना देवी महाविद्यालय में जाती हैं।

Doctor buys buses from PF fund after retirement for college going girls

मुंह मीठा कराने के बाद बच्चियों को बैठाते हैं बस में

हम आपको यह बता दें कि उन्होंने लड़कियों के लिए बस इसलिए खरीदी (Bought Bus For Girl From Pf Ammount) ताकि उन्हें पढ़ाई में दिक्कत ना हो क्योंकि उनके यहां बच्चियों को अक्सर वाहनों की दिक्कत के कारण पढ़ाई में परेशानी होती थी। R. P यादव और उनकी पत्नी बच्चियों को मुंह मीठा कराने और पूजन करने के बाद बस में बिठाते हैं।

Doctor buys buses from PF fund after retirement for college going girls

बस ड्राइवर को अपनी पेंशन से देते हैं वेतन

जानकारी के अनुसार उन्होंने अपने खाते से 19 लाख रुपये निकालकर बस खरीदने के बाद (Bought Bus For girl From PF Ammount) अपनी पेंशन की राशि में से ड्राइवर को सैलरी देते हैं। उन्हें लगभग 63 हज़ार रुपये पेंशन मिलता है, जिसमें से वह 48 हज़ार बस पर खर्च करते हैं।

अक्सर यह देखा जाता है कि प्राइवेट बस में लड़कियों के साथ छेड़छाड़ होनी आम बात है, इसलिए उन्होंने यह तय की क्यों ना हम लड़कियों की सहायता के लिए बस का इंतजाम कर दें, ताकि लड़कियों के साथ दिक्कत ना हो। उन्होंने यह सोचा की अगर हमारी पोती होती तो इतना खर्चा हो ही जाता, तो क्यों ना हम उस राशि का उपयोग कर बस खरीद कर करें (Bought Bus for gilrs from PF Ammount)

Doctor buys buses from PF fund after retirement for college going girls

अपने रिटायर्ड होने के बाद इस तरह लड़कियों के हित के लिए R. P यादव ने अपने PF की राशि से बस खरीद कर उनकी मदद की, इसके लिए The Logically R.P यादव की सराहना करता है।