Home Social Heroes

एक डॉक्टर ऐसा भी: गरीबों के लिए मुफ्त क्लिनिक के साथ ही चलाते हैं रसोईघर, पेश कर रहे मानवता का मिशाल

हमारे समाज में से बहुत कम ऐसे व्यक्ति हैं, जो बिना किसी स्वार्थ के दूसरों के कल्याण के लिए काम करतें हैं। आज हम आपको एक ऐसे व्यक्ति और उसके परिवार से रूबरू कराएंगे जो दूसरों के हीत के लिए लगातार कार्य कर रहें हैं। आज हम जिनकी बात करने वाले हैं, उनका नाम है, डॉ. राजेश मेहता। इन्हें अपने भाई से समाज के लिए कुछ करने की प्रेरणा मिली।

डॉ. राजेश मेहता (Dr. Rajesh Mehta)

डॉ. राजेश मेहता को समाज सेवा की प्रेरणा उनके भाई द्वारा मिली। राजेश के भाई की मृत्यु 31 साल पहले 1989 में एक सड़क दुर्घटना में हुई थी। राजेश अपने भाई को सम्मान दिलाने के लिए समाज के हित में कार्य कर रहें हैं। इन्होंने हरियाणा (Haryana) के हिसार में कई अस्पताल खोले, जहां वे गरीबों के लिए मुफ्त होम्योपैथी क्लीनिक चला रहें हैं।

राजेश के माता-पिता ने की श्री साई शक्ति चेरिटेबल की शुरुआत

राजेश एक इंटरव्यू में बताते हैं कि हम अपने लिए तो हमेशा काम करते हैं, जरूरत हैं समाज के लिए कुछ करने की। सिर्फ़ राजेश हीं नहीं बल्कि इनके माता-पिता भी समाज के कल्याण के लिए काम कर रहें हैं। उन्होंने 1994 में श्री साई शक्ति चेरिटेबल नामक एक ट्रस्ट की स्थापना की। इसके जरिये वे कम-विशेषाधिकार प्राप्त बच्चों पर काम कर रहें हैं।

Doctor Rajesh Mehta

उनके द्वारा गरीब बच्चो को खिलाया जाता हैं पौष्टिक भोजन

राजेश बताते हैं कि हर हफ्ते दिन में एक बार उनके परिवार की ओर से बच्चों को पौष्टिक भोजन खिलाया जाता है। राजेश बताते हैं कि हिसार के सेक्टर 13 में साईं मंदिर में हर हफ्ते सामुदायिक रसोई का आयोजन करते हैं। उनके द्वारा दिये गए भोजन में सब्जि, दाल, चावल, रोटी, पूड़ी और एक मीठा पकवान होता है जो भूखे बच्चों को खिलाया जाता हैं। इसके अलावा 5-15 वर्ष से अधिक आयु के 400 बच्चों को फल भी दिया जाता है।

यह भी पढ़ें :- 87 वर्षीय डॉक्टर रामचन्द्र, पिछले 60 सालों से साइकिल से घूमकर दूरस्थ गांव वालों का मुफ्त इलाज कर रहे हैं

राजेश के परिवार द्वारा रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाता है

राजेश के इस कार्य में उनकी बहन संगीता सेठी और बड़े भाई नरेश मेहता भी उनका पूरा साथ देते हैं। राजेश ने बताया कि वे लोग ज़रूरतमंद बच्चों को नोटबुक, पेंसिल, पेन और अन्य सभी वस्तुओं के अलावा जूते, कपड़े और सर्दियों में पहनने के लिए स्वेटर और दस्ताने भी देते हैं। संगीता सेठी ने बताया कि वे लोग एक स्वास्थ्य और रक्तदान शिविरों का भी आयोजन कर रहें हैं। इसके अलावा रोगियों को मुफ्त में दवाइयां भी दी जाती है।

दूसरे लोग भी करते हैं इस कार्य में राजेश की मदद

राजेश के द्वारा जो हॉस्पिटल चलाया जाता है, फिलहाल उसमें 20 जरूरतमंद मरीज हैं। राजेश ने एक महिला डॉक्टर को क्लिनिक चलाने के लिए रखा है। वह बताते हैं कि इस कार्य में बहुत से लोग उनकी मदद भी करते हैं जिससे उन्हें समाज सेवा के कार्य में कोई दिक्कत नहीं होती।

The Logically डॉ. राजेश मेहता और उनके परिवार द्वारा किए जाने वाले कार्यों की प्रसंशा करता है।

बिहार के ग्रामीण परिवेश से निकलकर शहर की भागदौड़ के साथ तालमेल बनाने के साथ ही प्रियंका सकारात्मक पत्रकारिता में अपनी हाथ आजमा रही हैं। ह्यूमन स्टोरीज़, पर्यावरण, शिक्षा जैसे अनेकों मुद्दों पर लेख के माध्यम से प्रियंका अपने विचार प्रकट करती हैं !

1 COMMENT

Comments are closed.

Exit mobile version