शिक्षा हमारे देश के बच्चों का भविष्य है शायद यही वजह है कि बच्चों को शिक्षा के प्रति आकर्षित करने के लिए सरकारी स्कूल नए-नए तरीके आजमा रही है। कुछ दिनों पहले ऐसा ही मामला राजस्थान का आया था जहां अलवर जिले के कई स्कूलों की कायापलट की गई है। उनमें किसी स्कूल की कक्षाओं को रेल के डिब्बे का रुप दिया गया है तो कहीं हवाईजहाज की तरह स्कूल का निर्माण हुआ है।
कुछ ऐसा ही मामला केरल (Kerala) से निकलकर आया है जहां की साक्षरता दर हमारे देश में सबसे अधिक है। शिक्षा के महत्व को समझने के कारण ही यहां के लोगों में शिक्षा का अधिक प्रसार है। शिक्षा के अलावा केरल अनोखे कार्यों के लिए भी जाना जाता है और इसी वजह से एक बार यह राज्य काफी सुर्खियां बटोर रहा है। Double Decker Bus Converted into Classroom with Modern Facilities in Kerala
डबल डेकर बस को किया क्लासरूम में तब्दील
दरअसल, केरल (Kerala) में बेकार पड़े डबल डेकर बस (Double Decker Bus) का कुछ इस तरह कायापलट किया है जहां निम्न स्कूल के बच्चे मनोरंजन के साथ पढ़ाई करते हैं। बता दें कि, वह बस केरल राज्य परिवहन निगम (KSTRC) की थी जिसे अनोखे तरीके से क्लासरुम में परिवर्तित कर दिया गया है, जो पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों की मौज-मस्ती का साधन भी बन गया है।
क्रिएटिविटी किसी भी चीज में जान फूंक देती है और केरल के एक बस का अनोखे तरीके से क्लासरूम (Classroom) में तब्दील होना इस बात का सबूत है। दरअसल, KSRTC अपने दो डबल डेकर बसों को कबाड़ में फेंकने जा रही थी, जिसमें से एक बस को स्कूल के लिए दान कर दी गई जो मनाकौड के सरकारी शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान के परिसर में यह बस मौजूद है।
#Padanavandi to make learning innovative!#KSRTC bus converted into classroom with state-of-the-art facilities.The state level inauguration of the project was held at Govt. TTI, Manakkad, Thiruvananthapuram#kerala #generaleducation pic.twitter.com/lBKjUEQJvF
— Kerala Government | കേരള സർക്കാർ (@iprdkerala) May 30, 2022
नहीं है आम क्लासरूम
आप सोच रहे होंगे कि कबाड़ी बस को नया बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा उसकी रंगाई कर दी गई होगी। लेकिन ऐसा नहीं है। जी हाँ, आप इसे सामान्य कक्षाओं की तरह समझने की भूल न करें क्योंकि यह कोई आम क्लासरूम नहीं है। पुरानी लो फ्लोर बस को बच्चों की सुविधाओं का ध्यान में रखते हुए दो स्तरीय क्लासरूम में परिवर्तित किया गया है। Double Decker Bus Converted into Classroom with Modern Facilities in Kerala
यह भी पढ़ें:- घरवालों ने घर से निकाल दिया, लोगों ने दिए ताने लेकिन नहीं मानी मानी, संघर्ष करते हुए बनी सरपंच और बदल दी गांव की तकदीर
बस वाली क्लासरूम में मौजूद है कई सारी सुविधाएं
छोटे क्लास के बच्चों को पढ़ाई के दौरान किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े इसके लिए इस क्लासरूम में रंग-बिरंगी और अलग-अलग डिजाइन की मेज और कुर्सियां, AC, TV, किताबों को रखने के लिए अलमारी की सुविधा भी दी गई है। इतना ही नहीं बच्चों को बस जैसा फील देने के लिए बस के स्टेयरिंग और ड्राइवर की सीट को भी वैसे ही रखा गया।
कबाड़ में जाने वाली थी बस
दरअसल, कोरोना महामारी के बाद जब स्कूल खुले तो छोटे बच्चों का मन न ऊबे इसके लिए ऐसी व्यवस्था की गई है। इतना ही नहीं केरल राज्य के परिवहन मंत्री एंटनी राजू 17 मई 2022 को सरकारी स्कूलों को दो बसे देने के लिए तैयार हो गए थे। दरअसल, KSRTC ने कह कि पीछे इंजन वाली 239 लो फ्लोर वाली बसें नौ साल से भी अधिक पुरानी है और 5 लाख किमी से अधिक चल चुकी है जिस वजह से अब यह बेकार हो गई है। जिसके बाद सरकार द्वारा उन बसों को कबाड़ी में भेजने का फैसला किया था।