Wednesday, December 13, 2023

टमाटर के 1 पौधे में उगा डाले 1000 टमाटर, हुआ गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड में नाम दर्ज

अगर आप गार्डेनिंग के शौकीन हैं तो जाहिर सी बात है कि आप अपने घर पर पौधे लगाने के लिए जगह तलाश ही लेते होंगे। अगर आप चाहे तो बेहद आसानी से अपने घर पर स्वयं फल तथा सब्जियों को उगाकर ताजे फलों एवं सब्जियों का सेवन कर खुद को स्वस्थ रह सकते हैं।

लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि सब्जी उगाने को लेकर किसी शख़्स का नाम “गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड”(Gunniess world records) में दर्ज हो सकता है?? जाहिर सी बात है आपका उत्तर होगा ना। लेकिन यह बात सोलह आने सच है। आज की हमारी इस कहानी में हम आपको एक ऐसे शख्स के विषय में बताएंगे जिन्होंने अपने गार्डनिंग के एक पौधे में इतने अधिक मात्रा में टमाटर उगा दिया कि उनका नाम “गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड” (Gunniess world records) में दर्ज हो गया।

हुआ एक पेड़ से 1269 टमाटर प्राप्त

वह शख्स है डगलस स्मिथ (Douglas smith) जो कि ब्रिटेन (Briten) के हार्टफोर्डशायर के निवासी हैं। उन्होंने मात्र एक ही पौधे से बहुतायत मात्रा में टमाटर को उगाकर एक रिकॉर्ड कायम किया है। उनके बगीचे में लगे टमाटर के एक पौधे में लगभग 1259 टमाटर प्राप्त हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने अपना नाम “गिनीज रिकॉर्ड बुक” में दर्ज करा लिया है। ऐसा नहीं है कि यह कार्य में पहली बार किया है बल्कि इससे पूर्व उन्होंने एक ही पेड़ पर 488 फल लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कायम किया हुआ है।

यह भी पढ़ें:-मटके में इस तरह करें मशरूम की खेती, कम लागत में होगी बम्पर कमाई: Mushroom Farming

देते हैं पौधों को 4 घण्टे वक्त

पिछले वर्ष ही उन्होंने एक पौधे लगभग 839 टमाटर प्राप्त किए थे इसमें उन्होंने रिकॉर्ड तोड़ने का कार्य किया है और आज एक पेड़ से उन्हें 1269 टमाटर प्राप्त किया है। उन्हें हॉर्टिकल्चर खूब पसंद आता है और वह अपने गार्डन में प्रतिदिन 4 घंटे वक्त बिताया करते हैं और पौधों की देखभाल करते हैं।

डगलस ने यह सपना संजोया है कि वह विश्व में एक बेहतर गार्डेनर के तौर पर जाने जाएं और लोग उन्हें एक पहचान दें। हालांकि इसके लिए वह खूब मेहनत भी कर रहे हैं और आज उन्होंने गार्डेनिंग के क्षेत्र में ऐसी सफलता हासिल की है जो हर किसी को नहीं मिलती। इस सफलता को प्राप्त करने के लिए उन्होंने काफी रिसर्च किया है और काफी टेस्ट के बाद यह रिजल्ट सामने आया है।

यह भी पढ़ें:-21 वर्ष की लॉ स्टूडेंट हर रविवार को गरीब लोगों के लिए फ्री में चलाती है बस, भारी वाहन चलाने की शौकीन है

बनाया है कई बार रिकॉर्ड्स

डगलस यह जानकारी देते हैं कि उन्होंने प्रयास किया था कि वह कोई बड़ी सफलता हासिल करें इसके लिए मुझे सारी जानकारी ली और उन्हें यह बात पता थी कि वह कौन सी प्रजाति के पौधे लगाएं ताकि उन्हें अधिक फल मिले। हालांकि उनका मेहनत कामयाब रहा और वह रिकॉर्ड बनाने में भी कामयाब हुए। उन्होंने वर्ष 2020 में एक सनफ्लावर उग आया था जिसकी ऊंचाई 20 फीट थी। जिसके कारण उन्हें नेशनल रिकॉर्ड दिया गया।