दान तो बहुत से लोग देते हैं, परंतु कुछ लोग एक नई इतिहास बना देते हैं। अपनी परेशानियां तो हर कोई समझता है, लेकिन असल इंसान वही है जो दूसरों की मुसीबतों को समझें और उसे दूर करने के लिए कुछ भी कर दे। ऐसे ही चुनिंदा लोगों में से एक हैं मुरादाबाद के रहने वाले समाजसेवी और उद्योगपति डॉ. अरविंद कुमार गोयल (Dr. Arvind Kumar Goyal)। इनके दान करने के किस्से तो आप पहले भी कई बार सुन चुके होंगे, लेकिन इस बार उन्होंने कुछ ऐसा करने का ऐलान किया है जिसके बाद हर कोई इन्हें गरीबों का मसीहा मानने लगा है। – Dr. Arvind Kumar Goyal decided to donate his entire wealth to poor people.
दरअसल बीते सोमवार को डॉ. अरविंद कुमार गोयल ने अपनी सारी संपत्ति गरीबों को दान देने का ऐलान किया हैं। बता दें कि अरविंद गोयल ने यह दान राज्य सरकार को दिया है। आज के समय में हर कोई यह सोचने में व्यस्त हैं कि किस तरह अपनी प्रॉपर्टी को बढ़ाया जाए। ऐसे में अरविंद गोयल का यह कदम लोगों को एक-दूसरे की मदद करने की प्रेरणा देगी। उनके द्वारा दी की गई संपत्ति से गरीबों के उत्थान के लिए काम किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:-इस तरह करें हल्दी की खेती, होगा बम्पर पैदावार, जानें बुआई से लेकर फसल काटने तक की विधि
अरविंद के माता–पिता थे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी
उद्योगपति माने जाने वाले अरविंद गोयल के पास अब केवल मुरादाबाद सिविल लाइंस स्थित एक कोठी है, जबकि उनके इस फैसले से पहले उनकी कुल संपत्ति छह सौ करोड़ रुपये के आस-पास बताया जा रहा था। ना केवल अरविंद गोयल बल्कि उनके पूर्वज भी देश और समाज की सेवा करते आए हैं। बता दें कि उनके पिता प्रमोद कुमार (Pramod kumar) और मां शकुंतला देवी (Shakuntala Devi) स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे। – Dr. Arvind Kumar Goyal decided to donate his entire wealth to poor people.
#DrArvindGoyal, a medical practitioner from #Moradabad has #donated his entire #property to the #UttarPradesh government to #help the #poor. The value of his entire property is close to Rs 600 crore. He has been working for the past 50 years.https://t.co/ZVe9KNbY21
— Ahmedabad Mirror (@ahmedabadmirror) July 21, 2022
कोरोना के दौरान मुरादाबाद के 50 गांवों को लिए गोद
कोरोना काल के दौरान जब देश पर आफत आई और गरीबों के लिए खाना जुटाना तक मुश्किल हो गया था। उस परिस्थिति में अरविंद कुमार मुरादाबाद के 50 गांवों को गोद लिया था, जिसमें वह गांवों के हर एक व्यक्ति के खाने-पीने से लेकर दवा की पुरी जिम्मेदारी खुद ले लिए थे। इसके अलावा भी अरविंद कुमार अलग-अलग राज्यों में कई तरह की सुविधा मुहिया करवाए हैं, जैसे महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और राजस्थान समेत कई राज्यों में 100 से ज्यादा शिक्षण संस्थानों, अस्पतालों और वृद्धाश्रम बनवाए हैं।
25 साल पहले कर चुके थे अपनी पूरी संपति दान करने का फैसला
पिछले सोमवार को अरविंद गोयल ने अपनी पूरी संपत्ति दान करने का फैसला किए। अक्सर ऐसे फैसलों में परिवार वाले खिलाफ हो जाते हैं, लेकिन अरविंद के इस फ़ैसले में उनके परिवार के हर व्यक्ति का समर्थन मिला। वह बताते हैं कि यह फैसला उन्होंने 25 साल पहले ही कर लिया था। जानकारों के अनुसार अरविंद कुमार के देशभर में 100 से ज्यादा स्कूल, आश्रय और अनाथ आश्रम हैं। इन स्कूलों से होने वाली कमाई से अनाथ आश्रम को चलाया जाता है। अरविंद कुमार गोयल का यह फैसला गरीबों के लिए काफी मददगार साबित होगा। – Dr. Arvind Kumar Goyal decided to donate his entire wealth to poor people.