Home Farming

डॉक्टरी के साथ-साथ करते हैं ड्रैगन फ्रूट की खेती, 5000 किसानों को दे चुके हैं मुफ्त प्रशिक्षण

Dr. Srinivas is earning crores by cultivating dragon fruit

अब समय बदल चुका है। पहले जो पारंपरिक तौर पर किसान थे वही खेती किया करते थे लेकिन आज यह धारणा बदल गई है और लोग अच्छी खासी पढ़ाई करने और अच्छी खासी नौकरी करने के बाद खेती को अपना रहे हैं और कहीं अधिक लाभ प्राप्त कर रहे हैं। उन्हीं लोगों में से एक हैं डॉक्टर श्रीनिवास (Dr. Shreenivas) जिन्होंने ड्रैगन फ्रूट (Dragon Fruit) की खेती करनी शुरू की और पिछले 6 साल में उन्होंने ड्रैगन फ्रूट से 1.4 करोड़ रुपए कमाए हैं। वे आजकल ड्रैगन फ्रूट की खेती का प्रशिक्षण भी देते हैं।

ड्रैगन फ्रूट (Dragon Fruit) अपने गुणों के कारण काफी ज्यादा मांग में रहता है, खासकर विदेशों में इसकी मांग बहुत ज्यादा है। इसकी खेती कर विदेशों में सप्लाई करके काफी अच्छी आमदनी की जा सकती है शायद इसलिए डॉक्टर श्रीनिवास ने ड्रैगन फ्रूट की खेती को अपनाया। डॉक्टर श्रीनिवास (Dr. Shreenivas) मरीजों को ड्रैगन फ्रूट खाने की सलाह देते हैं साथ में वह खुद भी ड्रैगन फ्रूट उगाते हैं।

अक्सर यह देखा जाता है कि कोई शख्स यदि अपने कैरियर में सफल हो जाता है तो उसके लिए दूसरे कामों को करना या खेती को अपनाना बेहद मुश्किल भरा कार्य होता है क्योंकि इसके लिए अलग से मेहनत करनी पड़ती है और टाइम भी मैनेज करना पड़ता है लेकिन हैदराबाद के रहने वाले डॉक्टर श्रीनिवास राव माधवराम अपनी डॉक्टरी करते हुए अपने खेत खलिहानों को भी संभालते हैं। खेती करने के साथ में किसानों को प्रशिक्षण भी देते हैं और इन सब में सबसे बड़ी खास बात यह है कि वह अपने पैसे यानी डॉक्टरी और खेती के बीच समय का बेहतरीन मैनेजमेंट कर लेते हैं।

यह भी पढ़ें:-5वीं कक्षा की पढ़ी गांव की महिला बनी फेमस Youtuber, देश समेत विदेशों तक मशहूर है “अम्मा की थाली”

दरअसल खेती डॉक्टर श्रीनिवास (Dr. Shreenivas) को विरासत में मिली। बचपन से भी अपने दादा और पिता को खेती करते हुए देखा करते थे जिसके कारण बचपन से ही उनकी भी खेती में रुचि थी लेकिन मेडिसिन की पढ़ाई करने के बाद वर्ष 2016 में जब उन्हें ड्रैगन फ्रूट के फायदे के बारे में पता चला तो उन्हें भी ड्रैगन फ्रूट की खेती का आईडिया मन में आया। उस समय भारत में ड्रैगन फ्रूट काफी मात्रा में आयात किया जाता था। ऐसे में डॉक्टर श्रीनिवास ने क्षेत्र में अपार संभावनाएं देखी और ड्रैगन फ्रूट की खेती करने का निश्चय किया।

डॉक्टर श्रीनिवास तेलंगना (Telangana) के संगारेड्डी (Sangareddy) में कई एकड़ जमीन पर 45 से अधिक प्रकार के ड्रैगन फ्रूट उगाते हैं। आज वह एक सफल किसान होने के साथ-साथ एक प्रशिक्षक भी हैं और लोगों को ड्रैगन फ्रूट की खेती के बारे में प्रशिक्षण देते हैं। आपको बता दें कि किसानों को ड्रैगन फ्रूट की खेती का मुफ्त प्रशिक्षण दे चुके हैं।

यदि हम उनके उत्पादन की बात करें तो वह प्रति एकड़ 10 टन ड्रैगनपुर का उत्पादन कर ले रहे हैं। यदि सालाना तौर पर देखा जाए तो मैं लगभग 7 टन ड्रैगन फ्रूट का उत्पादन करते हैं। डॉक्टर श्रीनिवास 10 से भी अधिक देशों से प्रशिक्षण ले चुके हैं। डॉक्टर श्रीनिवास बताते हैं कि इसका एक पौधा लगभग 20 साल तक फल दे सकता है लेकिन आपको इसके पौधे का रखरखाव और देखभाल बहुत अच्छे से करनी पड़ेगी।

यह भी पढ़ें:-पिता करते हैं मजदूरी, बेटी अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए बेचती है मूँगफली

डॉक्टर श्रीनिवास (Dr. Shreenivas) ड्रैगन फ्रूट (Dragon Fruit) की खेती इतने व्यापक और बेहतरीन तरीके से कर रहे हैं कि उन्होंने खुद ड्रैगन फ्रूट की एक नई किस्में विकसित की है जिसका नाम उन्होंने ‘डेक्कन पिंक’ दिया है। यह किस्म सामान्य किस्म की अपेक्षा में 3 गुना तेजी से विकसित होकर बेहतरीन पैदावार देती है। डॉक्टर श्रीनिवास ने डॉक्टरी करते हुए ड्रैगन फ्रूट की सफल खेती से कई युवाओं में प्रेरणा का संचार किया है और आज उनके मार्ग पर चलकर का युवा आगे बढ़ रहे हैं।

Exit mobile version