आज के समय में लोग अपनी ही परेशानी में इतना ज्यादा घिरे रहते हैं कि उन्हें किसी और की परेशानी समझ ही नहीं आती। हालांकि अब भी ऐसे लोग हैं, जो जरूरतमदों की मदद कर रहे हैं।
उन चुनिंदा लोगों में से एक ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. विजय भास्कर (Dr. Vijay Bhaskar) भी हैं, जो गरीब और जरूरतमंद दिव्यांग लोगों की मदद करने के लक्ष्य से Disabled Foundation Trust’ के माध्यम से लोगों को दूसरा जीवन दे रहे हैं। वे भारत के पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम (A P J Abdul Kalam) से प्रेरित होकर दिव्यांग लोगों का मुफ्त में इलाज कर रहे हैं। -Dr. Vijay Bhaskar founder of Disabled Foundation Trust
‘डिसेबल्ड फाउंडेशन ट्रस्ट’ की स्थापना
हैदराबाद (Hyderabad) के रहने वाले ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. विजय भास्कर (Dr. Vijay Bhaskar) साल 1997 से ही दिव्यांगों की सेवा में लगे हैं। वे लोगों की मुफ्त इलाज के साथ-साथ दवा और आगे नौकरी पाने में भी मदद करते हैं। विजय ने साल 1997 में दिव्यांगों की मदद करने के उद्देश्य से डिसेबल्ड फाउंडेशन ट्रस्ट की स्थापना की है।
एपीजे अब्दुल कलाम से हुए प्रेरित
विजय बताते हैं, “जब मैं हैदराबाद में निज़ाम इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (NIMS) में काम कर रहा था, उसी दौरान एपीजे अब्दुल कलाम ने एक बार NIMS का दौरा किया और अपने शब्दों से दिव्यांगों की मदद की।” इसी से प्रेरित होकर विजय ने भी दिव्यांगों के लिए काम करना शुरू कर दिया। डॉ. कलाम दिव्यांग लोगों के समस्याओं के बारे में अवगत कराया था। साथ ही कृत्रिम अंगों के निर्माण के बारे में भी बताया था। -Dr. Vijay Bhaskar founder of Disabled Foundation Trust
Telangana: An orthopaedic surgeon provides free treatment to disabled persons in Hyderabad.
— ANI (@ANI) April 11, 2021
“In the last 25 years, I have conducted 18,282 surgeries, which was financed by my joint family. Serving disabled persons gives me immense pleasure,” Dr Vijay Bhaskar said yesterday. pic.twitter.com/gBXsGjGqjW
25 सालों में की दिव्यांगों की 18,282 सर्जरी
विजय फाउंडेशन की स्थापना करने के बाद से अब तक विभिन्न जिलों में 7.5 लाख से अधिक विकलांगता स्क्रीनिंग शिविरों का संचालन कर चुके हैं। विजय बताते हैं कि वह पिछले 25 सालों में दिव्यांगों के लिए 18,282 सर्जरी करने में सफल रहे हैं। इस कार्य में उनके परिवार वालों ने भी उनका पूरा साथ दिया है। विजय दिव्यांगों को सर्जरी से छह महीने के लिए आवश्यक चिकित्सा, फिजियोथेरेपी, उपचार, व्हीलचेयर और ट्राई साइकिल चलाने में भी मदद करते थे। -Dr. Vijay Bhaskar is founder of Disabled Foundation Trust and giving free treatment to disabled persons
दिव्यांग व्यक्तियों के उपचार के बाद दिलाया जाता है रोजगार
डॉ. विजय भास्कर (Dr. Vijay Bhaskar) बताते हैं कि वे विभिन्न फाउंडेशन और सरकारी संगठनों के साथ भी जुड़े हैं, जो जरूरतमंद दिव्यांग व्यक्तियों के उपचार के बाद अपनी पहचान दिलाने में मदद करते हैं। हैदराबाद सिटी पुलिस और GHMC की मदद से विजय अलग-अलग लोगों की पहचान करते हैं, जिन्हें इलाज की जरूरत है। विजय बताते हैं कि इलाज करने वाले लोगों को भी नौकरी दी जा रही है। इससे उनका आत्मविश्वास बढ़ता है और एक नए जीवन की शुरूआत होती है। -Dr. Vijay Bhaskar is founder of Disabled Foundation Trust and giving free treatment to disabled persons
अगर आप गार्डेनिंग सीखना चाहते हैं तो हमारे “गार्डेनिंग विशेष” ग्रुप से जुड़ें – जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें