बांस (Bamboo) को लोग हरा सोना कहते हैं क्योंकि ये बंजर पड़ी जमीन को उपजाऊ बना देता है। अगर आपके खेत की मिट्टी को उपजाऊ बनाना है तो आप बांस की खेती (Bamboo farming) कर दीजिए मिट्टी का उपजाऊ होना निश्चित है। अगर आप बांस की खेती करें तो इससे अच्छा-खासा लाभ भी अर्जित कर सकते हैं। इसकी खेती से लोग करोड़पति बन अपने जीवन ऐ-शो आराम से गुजार रहें हैं।
अब तो सरकार ने भी लोगों को बांस की खेती (Bamboo Farming) पर लगभग 50 फीसदी सब्सिडी देने की घोषणा की है। ऐसे में अगर किसान हरा सोना यानी बांस की खेती करते हैं तो वह सफलता की इबारत लिखने में अवश्य ही कामयाब हो जाएंगे।
बांस की खेती से हुए सफल
राज शेखर पाटिल (Raj Shekhar Patil) महाराष्ट्र (Maharastra) के निपानी गांव से प्राप्त करते हैं जिन्होंने बांस खेती में अपार सफलता हासिल की है। उन्होंने 40 हजार बांस अपने खेतों में लगाया और मात्र 2 से 3 वर्षों में इस बांस से उन्हें 10 लाख रुपए प्राप्त हुए। धीरे-धीरे उनके पास लोग बांस खरीदने के लिए आने लगे और वह एक सफल व्यक्ति बन गए। -Become a millionaire by bamboo farming the government has also given subsidy for bamboo cultivation
बने करोड़पति
उन्होंने पहले ही वर्ष में लगभग 100000 रुपए की बांस बेची और अगले वर्ष में उन्हें अपने बांस से लगभग 20 लाख रुपए का लाभ हुआ। अब उन्होंने अपने 30 एकड़ जमीन में हर तरफ इसे उगाना प्रारंभ किया है। वर्तमान में वह 54 एकड़ जमीन में बांस की खेती कर एक करोड़पति बने हुए हैं और अन्य लोगों के लिए उदाहरण पेश कर रहे हैं। -Become a millionaire by bamboo farming the government has also given subsidy for bamboo cultivation
यह भी पढ़ें :- गाजर को बनाएं कमाई का बेस्ट जरिया, इस तरह करें गाजर की खेती, होगा बम्पर उत्पादन
सरकार से मिलेगी सब्सिडी
जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार राष्ट्रीय बांस मिशन योजना लेकर आई है इसमें किसानों एवं बेरोजगार युवकों को लगभग 50 फीसदी सब्सिडी मिल रही है ताकि वह बांस की खेती कर सकें। वहीं अगर लघु किसान है तो उन्हें एक पौधे पर लगभग 120 की सब्सिडी प्राप्त होगी। आपको बांस के पौधे वन विभाग द्वारा प्राप्त करवाए जाएंगे। -Become a millionaire by bamboo farming the government has also given subsidy for bamboo cultivation
जून में होती है बुआई और अक्टूबर दिसम्बर में कटाई
अगर हम इसकी बुआई पर चर्चा करें तो इसकी रोपाई जून माह में होती है। मात्र 2 महीने के उपरांत है या पूरी तरह विकसित हो जाता है और आप इसकी कटाई कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं। अगर टोकरी बनाने में इसका उपयोग करना है इसके लिए 3 से 4 साल पुरानी बात का उपयोग किया जाता है और वही अगर मजबूती के लिए का उपयोग करना है तो 6 साल पुरानी बांस की आवश्यकता होती है। अगर हम इसके कटाई की बात करें तो वह अक्टूबर से दिसम्बर महीने में होती है। -Become a millionaire by bamboo farming the government has also given subsidy for bamboo cultivation
सकारात्मक कहानियों को Youtube पर देखने के लिए हमारे चैनल को यहाँ सब्सक्राइब करें।