अगर कोई व्यक्ति कम लागत के साथ किसी व्यवसाय को प्रारंभ करना चाहता है और यह चाहता है कि वह इससे अच्छी लाभ कमा सके तो उसके लिए मुर्गी पालन का व्यवसाय अच्छा होगा क्योंकि अगर हम मुर्गी पालन करते हैं तो इसके अंडे, मांस तथा मुर्गियों के मल से अधिक कमाई कर सकते हैं।
मुर्गी पालन के हैं अनेकों फायदे
मुर्गी के बीट से बनी खाद सस्ती होती है जिस कारण इसका मार्केट में खूब डिमांड है और किसान अपने खेतों में इसे उपयोग के लिए खरीदते भी है। अगर आप मुर्गी के बीट से बनी उर्वरक का छिड़काव अपने खेतों में करते हैं तो इससे फसलों की उपज अच्छी होगी और यह पूरी तरह जैविक होने के कारण सभी के लिए लाभदायक भी होता है। इसीलिए अगर आप मुर्गी पालन का व्यवसाय प्रारंभ करते हैं तो आप इसके अंडे, चिकन तथा बीट से अच्छी आमदनी प्राप्त कर सकते हैं।
मुर्गियों के मल के गुण
जानकारी के मुताबिक जैसे हम यह जानते हैं कि जब लोगों को मुर्गियों के मल के विषय में पता नहीं था तो वे इसके मल फेंक देते थे लेकिन अगर आप ये नहीं जानते हैं तो इस बात को अच्छी तरह अपने दिमाग में बैठा ले कि मुर्गियों का मल बेहद लाभदायक होता है इसीलिए अगर आप एक किसान हैं और मुर्गी पालन कर रहे हैं तो इसके मल को एकत्रित करें जो आपके खेतों में उर्वरक के लिए उपयोग होगा।
होता है बायोगैस का निर्माण
मुर्गियों के बीट से सिर्फ उर्वरक ही नहीं बल्कि बायोगैस का भी निर्माण होता है। उत्तर प्रदेश में इस बात पर सर्च हो रहा है कि किस तरह मुर्गियों के बीट में बायोगैस का निर्माण होता है। खेतों में अगर आपने मुर्गियों के मल के उर्वरक का उपयोग किया है तो इसके लिए अन्य उर्वरक की आवश्यकता नहीं पड़ती।
फायदेमंद व्यवसाय है
जानकारी के मुताबिक जैसे-जैसे लोग जैविक खेती की तरफ अग्रसर हो रहे हैं उसी तरह लोगों के बीच जैविक कंपोस्ट को लेकर जागरूकता देखने को मिल रही है। इसी बीच लोग मुर्गी के बीट का मांग ज्यादा कर रहे हैं ताकि वे अपने खेतों में इसका उपयोग कर सकें। आज मुर्गी पालक कंपनियों को बीट बेच रहे हैं ताकि जैविक उर्वरक का निर्माण कर सकें। वर्तमान में इसकी कीमत 15 प्रति किलोग्राम है। आगे ये मुर्गी पालन का व्यवसाय लोगों के लिए अधिक फायदेमंद होने वाला है।