ऐसे बहुत से व्यपार हैं, जिनमें अगर आपको शुरुआती दौर में लाभ हो तो आप उसे पूरी तरह एक बड़े व्यपार का नाम दे सकते हैं। लोगों के बीच खेती भी एक बड़े व्यपार के रूप में सिद्ध होते दिख रहा है। बहुत से व्यक्ति खेती कर लाखों रुपये कमा रहे हैं।
इस लेख द्वारा हम आपको एक ऐसे पौधे के विषय में बताएंगे, जिससे आप प्रति माह लाखों रुपये कमा सकते हैं। वह पौधा है, लेमन ग्रास (Lemon Grass). इस पौधे को लगाने के लिए यह आवश्यक नहीं है कि आप खेती-बाड़ी करते हैं या नहीं।
क्या है लेमनग्रास?
लेमन ग्रास (Lemon Grass) के विषय में अगर आप थोड़ी जानकारी हासिल कर लेंगे तो इसे आसानी से उगा सकते हैं। लेमन ग्रास (Lemon Grass) एक औषधीय पौधा है, जिससे दवा का निर्माण होता है। इतना ही नहीं इससे डिटर्जेंट एवं कॉस्मेटिक उत्पाद भी बनते हैं। हमारे प्रधानमंत्री जी ने इस पौधे (Lemon Grass) को उगाने के लिए कहा है।
बिना उर्वरक के होती है खेती
आगर आप लेमन ग्रास (Lemon Grass) की खेती कर रहे हैं, तो इसके लिए उर्वरक की कोई आवश्यकता नहीं है। इसकी खेती के लिए फरवरी से जुलाई तक का महीना सही रहता है। अगर आप एक बार लेमन ग्रास (Lemon Grass) लगा चुके हैं, तो इसे बार-बार काटकर लाभ कमा सकते हैं। इसकी कटाई (Lemon Grass) लगभग 7 बार होती है। बुआई के बाद आप मात्र 3-5 माह बाद (Lemon Grass) कटाई कर सकते हैं।
बिकता है 1500 रुपये में
बहुत कम ज़मीन में इसकी खेती से लाभ कमाया जा सकता है और इससे तेल भी निकलता है। मात्र 1 लीटर तेल का मूल्य 1500 रुपये होगा। अगर निम्बू की सुगन्ध आपके पौधे से आने लगे तो समझ जाइये की (Lemon Grass) तैयार हो चुका है। इसकी कटाई आपको 5-8 इंच तक करनी होगी, फिर आगे यह खुद तैयार हो जाएगा।
1 माह में लाखों की कमाई
अगर आपने 1 बीघा में लेमन ग्रास (Lemon Grass) लगाया है, तो मात्र 3 बार की कटाई में 150 लीटर तेल निकलेगा, जिससे आधिक मात्रा में मुनाफा होगा। अगर बड़े उद्योग के तौर पर इसकी खेती (Lemon Grass) हो तो इससे साल में 12-16 लाख की आमदनी होगी। वही प्रतिमाह के तौर पर लाखों रुपये आएंगे।
The Logically को यह उम्मीद है कि हमारे पाठकों को लेमनग्रास की खेती किस तरह करनी है, इसकी जानकारी मिल गई है। देर किस बात कि आप भी लेमनग्रास की खेती कर एक बड़ा व्यपार स्थापित कर अधिक लाभ कमा सकते हैं।