Tuesday, March 28, 2023

घर बैठे शुरु करें यह बिजनेस, कम मेहनत में होगी अच्छी आमदनी

कोरोना लॉकडाउन के बाद वर्क फ्रम होम का प्रचलन तेजी से बढ़ा और अधिकांशत: कम्पनियां कर्मचारियों को वर्क फ्रम होम की सेवा उप्लब्ध करा दी। इसके अलावा लोगों ने भी खुद का व्यवसाय स्थापित करने की ओर अग्रसर हुए और लोगों को रोजगार मुहैया कराया।

यदि आप भी घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए फायदेमंद साबित होगा। इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसे बिजनेस (Business) के बारें में बताने जा रहे हैं जिसमें छोटा-सा इन्वेस्ट और कुछ ही घन्टे काम करके प्रति माह 15 हजार या उससे अधिक की आमदनी कमा सकते हैं।

महज 25 हजार का निवेश करके शुरु करें रुई बत्ती बनाने का बिजनेस

हमारे घरों में पुजा-पाठ में रुई की बत्ती का इस्तेमाल (Use of Cotton Wick) किया जाता है और इस तरह इसका डिमांड भी काफी रहता है। ऐसे में कोई भी रुई बत्ती का बिजनेस शुरु कर सकता है और अच्छी-खासी आमदनी भी कमा सकता है। The Indian Stories के अनुसार, महज 25 हजार रुपये का निवेश करके रुई बत्ती बिजनेस को शुरु किया जा सकता है।

रुई बत्ती के बारें में जानकारी के लिए इस वीडियो को देखें-

पटना स्थित As Engineering के मालिक ने The Indian Stories से बातचीत के दौरान बताया कि रुई बत्ती बिजनेस को शुरु करने के लिए Cotton Wick Machine की आवश्यकता होती है जिसकी कीमत महज 25 हजार रुपये है। यह मशीन बिजली से चलती है और इसमें बिजली की अधिक खपत भी नहीं होती है।

रुई बत्ती का बिजनेस (Cotton Wick Business) कोई भी घर बैठे आसानी से कर सकता है और हर महीने एक अच्छी-खासी आमदनी भी कमा सकता है। उम्मीद करते हैं आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। ऐसे ही अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए The Logically के साथ जुड़े रहें।