घर के आस-पास और बगीचों में गुलाब देखकर लोगों का मन प्रसन्नता से भर जाता है। आप लोगों ने भी कई बार घर पर गुलाब के पौधे को खुद से लगाने की कोशिश की होगी, लेकिन कुछ कमियों की वजह से हमेशा ही उसकी टहनियां सूख जाती होंगी।
तो आइए जानते हैं कि घर पर गुलाब के पौधे को कैसे उगाए?
गुलाब की टहनियों से पौधा उगाने के लिए हम किसी भी 2 लीटर की प्लास्टिक की बोतल का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह प्लास्टिक के बोतल आसानी से हमारे पास उपलब्ध होते हैं। प्लास्टिक की बोतल के ऊपरी हिस्से को काट दे। उसके बाद गुलाब के स्वस्थ पौधे की टहनियों को 6 से 8 इंच लंबा काटे। टहनी के सिरे को 45 डिग्री पर कांटे। अगर आप यह तरीका इस्तेमाल करेंगे तो कटिंग के जरिए आप आसानी से साल भर गुलाब उगा सकते हैं।गुलाब की टहनियों को लगाने के लिए सबसे उत्तम समय सितंबर और अक्टूबर या फिर फरवरी और मार्च है। दोस्तों जब भी हम गुलाब की टहनियों को लगाने की कोशिश करते हैं तो टहनी के ऊपर का भाग सूखने लगता है और धीरे-धीरे पूरी टहनी ही खराब हो जाती है-
ज्यादातर यह फंगल इंफेक्शन के कारण होता है। फंगल इन्फेक्शन से बचने का सबसे बेहतरीन तरीका है हल्दी। हल्दी का पाउडर एक प्राकृतिक एंटीफंगल पदार्थ है। अगर गुलाब की टहनियों को लगाते समय आप इसका इस्तेमाल करते हैं तो आप फंगल इंफेक्शन से उन्हें बचा सकते हैं। गुलाब की टहनियों को उगाने के लिए सबसे बढ़िया रूटिंग मीडियम होता है रेत। हम मिट्टी में भी गुलाब की टहनियों को उगा सकते हैं लेकिन इनके सफल होने की संभावना बहुत कम होती है। अगर हम मिट्टी में कटिंग को उगा देते हैं तो उसके बाद इसे दूसरी जगह लगाने में भी बहुत परेशानी होती है। प्लास्टिक की बोतल में रेत को भर दें और उसमें गुलाब की टहनियों को लगा दे। उसके बाद टहनियों के सिरों पर हल्दी का पेस्ट लगा दे। टहनीयो को उगने के लिए इसे थोड़ी परछाई वाली जगह में रखें और थोड़ा-थोड़ा पानी दे।
इस प्रक्रिया को करने के 15 दिनों के बाद गुलाब की कटिंग पर पत्ते आना शुरू हो जाएंगे। इस वक्त इसे बाहर ना निकालें 10 से 15 दिन और इंतजार करें। उसके बाद इसे धूप में रख दे। अगले 10 दिनों में आपको इन गुलाब की टहनियों में रूट दिख जाएगी- Easy methods to plant rose from cutting
अब इसे मिट्टी में लगाने के लिए थोड़ी मेहनत करनी पड़ेगी।
गुलाब के पौधों के लिए मिट्टी बनाने के लिए हमें सबसे पहले एक भाग गार्डन सॉइल, दो भाग रेत, एक भाग कोकोपीट, और दो भाग किचन वेस्ट कंपोस्ट चाहिए होगा। अगर आपके पास किचन वेस्ट कंपोस्ट नहीं है तो आप वर्मी कंपोस्ट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इन सब को अच्छे से मिला ले और अच्छी तरीके से मिट्टी तैयार करें। उसके बाद एक ऐसा गमला चुने जिसके नीचे बहुत सारे ड्रेनेज होल हो क्योंकि गुलाब के पौधों को ड्रेनेज बहुत पसंद है। मिट्टी को इन ड्रेनेज होल से बहने से बचाने के लिए आप कोकोपीट का इस्तेमाल कर सकते हैं और इन कोकोपीट का निर्माण आप अपने घर पर खुद ही कर सकते हैं। गमले में सबसे पहले कोकोपीट की परत बिछा दें उसके बाद तैयार की गई मिट्टी को उसमें भर दे।
यहाँ वीडियो देखें –
गुलाब के पौधे को लगाने के बाद इसे थोड़ा-थोड़ा पानी दे। जब गमले की मिट्टी की ऊपरी परत सूखने लगे तब ही इसे पानी दे। अब 10 से 15 दिन तक इसे छांव में रखें और उसके बाद आप इसे धूप में रख सकते हैं। अब आपका गुलाब का पौधा तैयार है।