Wednesday, December 13, 2023

इन टिप्स की मदद से कम समय और बेहद आसानी से करें अपने पानी टंकी की सफाई

बीतते हुए वक्त के साथ इंसान अपनी सुख-सुविधा से जुड़ी सुविधाओं का विशेष ख्याल रखने लगे हैं। आज पक्के बन रहे अधिकतर मकान के ऊपर आपको पानी की टंकी दिख जाएगी। हालांकि पानी स्टोर कर उसे प्रयोग करने में काफी सहूलियत मिलती है लेकिन जब उस टंकी की सफाई समय पर ना हो तो उसमें मौजूद पानी में वैक्टीरिया पनपने लगते हैं जो हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत हीं हानिकारक होते है। ऐसे में पानी के टंकी की वक्त-वक्त पर अच्छे से सफाई करना अति आवश्यक है।

पानी की टंकी की सफाई यूं तो आसान नहीं होती है। आपको इसके अंदर जाकर अच्छी तरह सफाई करनी पड़ती है। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से पानी की टंकी की अच्छे से सफाई के टिप्स बताने वाले हैं जो बेहद हीं महत्वपूर्ण है। इन टिप्स के माध्यम से आप बहुत आसानी से अपने टंकी की सफाई कर सकेंगे। लेख में उद्धृत तरीकों इसके साथ-साथ यहां एक वीडियो भी साझा किया जाएगा जिससे आपको पानी की टंकी की सफाई से जुड़े तथ्यों को समझने में आप सभी को आसानी हो। -Clean water tank easily by this process

5-10 मिनट में करें टैंक की सफाई

आप बहुत आसानी से अपने घर के पानी के टैंक को साफ कर सकते हैं। इसके लिए आपको किसी प्लम्बर या फिर कोई केमिकल युक्त प्रोडक्ट के उपयोग की जरूरत नहीं होगी। आप मात्र 5-10 मिनट में अपने टैंक की सफाई कर सकते हैं। ऐसा नहीं है कि इसकी सफाई के लिए आपको इस टैंक के अंदर जाना पड़े या फिर आपको इसमें हांथ लगाने की भी जरूरत नही पड़ेगी। -Clean water tank easily by this process

यह भी पढ़ें:-एक ऐसी डॉक्टर जो बेटियों के जन्म पर नहीं लेती हैं कोई फीस, बांटती हैं मिठाईयां: डॉ. शिप्रा धर

टैंक की सफाई के लिए आवश्यक सामग्रियां

  • एक पीवीसी पाइप (जिसकी साइज 3/4 यानी 4 फिट हो)
  • कोल ड्रिंक या सोडा बोतल (जो बोतल हार्ड हो)
  • 3.1/2 साइज की गार्डन पाइप (पौधों को पानी देने के लिए उपयोग होने वाला पाइप) जो 8-10 फिट लम्बी हो।
  • सेलो टेप तथा कैंची

वीडियो यहाँ देखें:-👇👇

ऐसे बनाएं टैंक की सफाई के लिए टूल्स

सबसे पहले आप उस बोतल को लीजिए और उसके ढक्कन को हटा दीजिए तथा उसे थोड़ा गैस पर गर्म करने के नीचे हिस्से से उसके सेंटर तक काट दें। अब आपको इसके उस भाग को काटना है जहां ढक्कन लगा रहता है। अब आपको पीवीसी पाइप को लेनी है और इस बोतल के निचले हिस्से से इसे क्रॉस करना है। आप ये कार्य पाइप को गर्म करके ही करें ताकि ये जल्द ही इसमें प्रवेश कर जाए। -Clean water tank easily by this process

अब आप इस बोतल को पाइप के लास्ट छोड़ तक लेकर टेप की मदद से अच्छी तरह से रैप कर दें। अब आप बोतल के चारो तरफ छोटे-छोटे कट मार्क कैंची की मदद से कर लें। अब आप गार्डेनिंग पाइप को लें और इसे पीवीसी पाइप को हल्का अंदर प्रवेश करना है। यहां भी आप टेप से रैप कर दें ताकि अंदर को हवा प्रवेश ना करे। अब आपका पाइप पूरी तरह बनकर तैयार हो चुका है और आप इसे छत पर ले जा सकते हैं और टैंक की सफाई कर सकते हैं। -Clean water tank easily by this process

यह भी पढ़ें:-7 माह के बच्चे को साथ लेकर ड्यूटी पर लौटी महिला कॉन्सटेबल, मां और वर्दी दोनों का फर्ज निभा रही

ऐसे करें टैंक की सफाई

अब आपको अपने पाइप के दोनों छोर को एक जगह रखना है और एक तरफ पानी डालनी है। आप बोतल या फिर मग की की सहायता से इसमें पानी डाल सकते हैं। फिर आप ये देखेंगे कि इसमें किस तरह दूसरी छोर से पानी आने लगी है। अब आप इसके उस सिरे को अपने टैंक में डालनी है जहां आपने बोतल को लगाया है और दूसरी छोर को बाहर लटका देना है। अगर इस पाइप में आसानी से पानी आ रहा तो ठीक वरना आप एक बार मुह से पानी खींचकर बाहर कर लें। -Clean water tank easily by this process

अब आपने अपने पाइप के उस सिरे को टैंक के अंदर हिलाते रहना है जो आपने बोतल वाला सिरा अन्दर डाला है। अब आप जैसे ही इसे हिलाएंगे आपको इसके अंदर से बालू, मिट्टी तथा रेत के साथ पानी पाइप के दूसरे सिरे से बाहर निकलती हुई दिखेगी। थोड़े ही देर में आपका टैंक अच्छी तरह साफ हो जाएगा जिसमें आपको अधिक मेहनत या फिर पैसे खर्च करने की कोई जरूरत नहीं होगी। -Clean water tank easily by this process

आपने ये देखा ना कि किस तरह बिना टैंकी के अंदर गए और कोई अधिक पैसे खर्च किए तथा किसी भी केमिकल युक्त प्रोडक्ट के बगैर किस तरह अपने टैक की सफाई आसानी से और अच्छी तरह की जा सकती है। हमें उम्मीद है की आप भी इस प्रक्रिया को अपनाकर अपने टैंक की सफाई आसानी से कर पाएंगे और साथ इसे अन्य लोगों के साथ साझा भी करेंगे। –Clean water tank easily by this process