Home Environment

इको फ्रेंडली घर: गुजरात के दम्पत्ति का एक अनोखा घर, पूरी तरह से प्रकृतिक जहाँ बिजली-पानी सब मुफ्त का है

हर इंसान की चाहत अपने जीवन में एक खूबसूरत घर बनवाने तथा उस घर में सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध रखने की होती हैं लेकिन आज में समय में लोगों की सोच बदल रही है, लोग खूबसूरत घर में सभी सुविधाओं के साथ प्रकृति से भी उसका जुड़ाव रखना पसंद कर रहे हैं। आज हम बात करेंगे एक ऐसे दंपति के बारे में, जिन्हें हमेशा से प्रकृति से खास लगाव रहा है जिसके कारण उन्होंने ईको फ्रेंडली घर बनवाया तथा सोलर पैनल का इस्तेमाल कर बिजली की खपत को पूरा किया।

तो आइए जानते हैं उन दोनों से जुड़ी सभी जानकारियां:-

कौन है वह शिक्षक दंपति?

हम बात कर रहे हैं जयदीप सिंह (Jaydeep Singh) और उनकी पत्नी इंदुबा (Induba) की, जो मूल रूप से गुजरात (Gujarat) के गिर सोमनाथ जिले के ऊना गाँव के रहने वाले हैं। वह पेशे से एक शिक्षक हैं। खास बात यह है कि यह दोनो दंपति प्रकृति से करीब रहना पसंद करते हैं। इसके लिए उन दोनों ने एक से बढ़ कर एक उपाय किया है।

Eco friendly home of gujrat couple

ईको फ्रेंडली (Eco Friendly) घर बनवाया

अभी से लगभग तीन साल पहले शिक्षक दंपति ने अपना एक छोटा-सा आशियाना बनाने का फ़ैसला किया था। वह दोनों एक ऐसा घर बनाना चाहते थे, जिसमें हर तरह की सुख सुविधा हो और वह प्रकृति से भी जुड़े रहें। अपनी इसी इच्छा को पूरा करने के लिए जयदीप और इंदुबा ने इको फ्रेंडली होम यानी ‘Sustainable Home’ की नींव रखी थीं।

उनके इस खास घर में सोलर पैनल से लेकर सोलर हीटर समेत रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की सुविधा है। प्रकृति से जुड़े इस घर को तैयार करने के लिए शिक्षक दंपति जयदीप और इंदुबा को काफ़ी मेहनत करनी पड़ी थी।

प्रकृति के करीब रहने को थी चाहत

इस ईको फ्रेंडली घर बनाने की वजह की बात करें तो शिक्षक दंपति हमेशा से यह चाहते थे कि उनके सपने का मकान बने जिसमे तमाम तरह की सुविधाएँ हो। यूं कहे तो वह ऐसा घर बनना चाहते थे जिसमें हर तरह की सुख सुविधा हो और वह प्रकृति से भी जुड़े रहें। इसके लिए उन दोनों ने काफी सोचा तथा बाद में ईको फ्रेंडली घर का प्लान बनाया और अपने मिशन में कामयाबी भी पायी।

यह भी पढ़ें :- उत्तराखंड के कपल ने “भांग” के नशीले पौधे से बना दिया खूबसूरत घर, एक दिन का किराया 2500 रुपया लेते हैं

बिजली- पानी सब मुफ्त

अपनी शिक्षा का पूरा इस्तेमाल घर का निर्माण करने में किया है, इसलिए तो इस कपल ने घर में एक-एक चीज को बहुत ही प्लानिंग के साथ तैयार किया है। इस इको फ्रेंडली घर की छत पर तीन किलो वाट का ग्रिड इंटीग्रेटेड रूफ टॉप सोलर सिस्टम लगाया गया है, जिसके इस्तेमाल से पूरे घर में बिजली की खपत पूरी होती है। इस सोलर पैनल से रोजाना 16 से 17 यूनिट ऊर्जा बनती है, जबकि घर में रोजाना 3 से 4 यूनिट बिजली का इस्तेमाल होता है। ऐसे में जयदीप और इंदुबा के घर में प्रतिदिन 12 यूनिट बिजली की बचत होती है, जिसे Bi-Directional मीटर की मदद से पश्चिम गुजरात विज कंपनी (PGVCL) में जमा कर दिया जाता है।

बारिश की पानी को करते हैं स्टोर

उनके ईको फ्रेंडली घर में बारिश का पानी जमा करने के लिए एक खास व्यवस्था है, जिसके तहत बेसमेंट में एक विशाल टंकी बनवाई गई है, जिसमें एक समय में 17 हज़ार लीटर पानी इकट्ठा किया जा सकता है। इस टंकी से घर के सभी नल जुड़े हुए हैं, जो तीन हिस्सों में हैं। पहले नल में बरसात से जमा नॉर्मल पानी आता है, जिसे पीने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

लोगों के लिए प्रेरणा

अपने प्रयासों से कभी हार नहीं मानने वाले जयदीप सिंह (Jaydeep Singh) और उनकी पत्नी इंदुबा (Induba) ने मेहनत और संघर्ष के बदौलत सफलता हासिल करते हुए खुद के लिए ईको फ्रेंडली घर बनाया है तथा उसमे सोलर पावर का इस्तेमाल किया है, जिससे की उन्हें बिजली की बचत होती है। इस खास काम को लेकर आज कल वह खूब चर्चें में रह रहे हैं। उनकी सफलता की यह बड़ी कामयाबी लोगों के प्रेरणा बनी है।

Exit mobile version