Wednesday, December 13, 2023

एडिबल कप के बिजनेस से होगा 200% मुनाफा, जानिए लागत से लेकर इसकी बिक्री और मुनाफा तक हर जानकारी

अपना बिजनेस शुरू करने का लक्ष्य बहुत से लोगों का होता है, लेकिन इसके लिए बड़ी रकम की जरूरत होती है जो कि आम लोगों के लिए सबसे बड़ी समस्या होती है। आज हम आपको छोटे बिजनेस शुरू करने के कुछ आसान तरीके बताएंगे। इसके लिए आज हम स्मॉल बिजनेस सॉल्यूशन (Small Business Solution) नामक कंपनी में कार्यरत अनीषा से बात करेंगे। यह कंपनी दिल्ली के जनकपुरी में स्थित हैं। आज हम आपको एडिएबल टी कप मशीन के बारे में बताएंगे, जिसकी इन दिनों मार्केट में डिमांड बढ़ती नजर आ रही है। – You can start edible cup business as a small business and get income.

एडिएबल कप बनाने की मशीन

एडिएबल प्रोडक्ट का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसका इस्तेमाल करने के बाद आप इसे खा भी सकते हैं। अब हम आपको बताते हैं एडिएबल टी कप के मशीन के बारे में। यह मशीन तीन प्रकार के होते हैं जैसे कि 12 कप के मशीन में एक साथ 12 कप बनकर तैयार होते हैं उसी तरह 24 और 32 कप के भी मशीन होते है। इस मशीन की कीमत ढाई लाख से शुरू होकर चार लाख तक होता है। हालांकि ऑफर्स के दौरान रेट्स बदलते भी रहते हैं। एडिएबल कप को तैयार करने के लिए मैदा, ब्रेकिंग पाउडर, कौन फ्लावर, चीनी बटर या फिर रिफाइंड तेल का इस्तेमाल किया जाता हैं।

यह भी पढ़ें:-गाय के दूध से बनाया जाता है बिस्कुट, रस्क और गोधन अर्क तो मूत्र से बनता है फिनाइल: अनोखी गोशाला

6 फ्लेवर में मौजूद है एडिएबल कप

एडिएबल कप कई तरह के फ्लेवर में उपलब्ध है। यह चॉकलेट, इलायची, वेनेला जैसे 6 फ्लेवर में मौजूद है। इसे बनाने के लिए सारे प्रोडक्ट को मिक्सर मशीन के जरिए मिक्स कर दिया जाता है। इसे बनाने में लगभग 3 से 4 मिनट का समय लगता है। कोई भी बिजनेस शुरू करने से पहले सबसे जरूरी है रॉ मैटेरियल और सर्विस इकट्ठा करना, लेकिन इस बिजनेस में आपको रॉ मैटेरियल की कोई चिंता ही नहीं करना क्योंकि यह आपको किसी भी शॉप पर आसानी से मिल जाएगा।– You can start edible cup business as a small business and get income.

वीडियो देखें:-👇👇

एडिएबल कप के मशीन को चलाना है बेहद आसान

सर्विस की बात की जाए तो कंपनी द्वारा 3 साल की वारंटी और 1 साल की गारंटी दी जाती है। इसका मशीन चलाना बहुत ही आसान है, परंतु शुरुआत में कंपनी द्वारा टेक्नीशियन जाकर हर एक चीज को पूरी डिटेल में समझाते हैं, जिससे चलाने में कोई समस्या ना हो। इस तरह के बिजनेस के लिए आपको लगभग 400 से 500 स्क्वायर फीट की जगह की जरूरत है, जिसमें रॉ मैटेरियल से लेकर मैन्युफैक्चरिंग और तैयार हुए प्रोडक्ट्स भी रख सकते हैं। इसके लिए आपको अधिक इलेक्ट्रिसिटी की जरूरत नहीं है। आप सिंगल वाटी इलेक्ट्रिक सिटी पर इस मशीन का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपके घर पर उपलब्ध स्पेस हो तो आप अपने घर में भी इस मशीन को लगाकर यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:-क्लास में बच्चे नहीं आए पढ़ने तो प्रोफेसर ने अपनी सैलरी के लौटा दिए 23 लाख रूपए: मानवता की मिसाल

एडिएबल कप के जरिए कर सकते हैं अच्छी कराई

एडिएबल कप की मार्केटिंग आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीके से कर सकते हैं। हालांकि ऑनलाइन प्रोसेस में आपको शुरूआत में थोड़ी दिक्कत होगी, लेकिन आगे चलकर मुनाफा भी ज्यादा होगा। अगर आपको इसके बारे में जानकारी प्राप्त करनी हो तो कंपनी द्वारा मार्केटिंग की भी ट्रेनिंग दी जाती है। मैन्युफैक्चरिंग से लेकर पैकेजिंग तक की पूरा खर्च मिलाकर एक कप की कीमत लगभग 1.5 से 2 रूपए की होती है, जबकि आप इसे 5 से 6 रूपए की कीमत पर बाजार में बेच सकते हैं। इसके अनुसार अपको एक कप पर 3 से 4 रूपए का मुनाफा होता है।

एडिएबल कप में अगर आप कोई गर्म पदार्थ डालते हैं तो 30 मिनट तक यह कंज्यूम कर सकता हैं, जबकि ठंडी पदार्थ 40 मिनट तक रह सकता है। अगर आप इस बिजनेस में दिलचस्पी रखते हैं और आपको अधिक जानकारी चाहिए तो आप डायरेक्ट स्मॉल बिजनेस सॉल्यूशन कंपनी से कांटेक्ट कर सकते हैं इसके लिए 9870294219, 7042039777 पर कॉल भी कर सकते हैं। – You can start edible cup business as a small business and get income.