अभी सर्दियों का मौसम है और भारत के कई अलग-अलग जगहों पर ठंडी अपनी चरमसीमा पर है। उदाहरण के लिए कहीं बर्फ की बारिशें हो रही हैं तो कहीं का तापमान में माइन्स में पहुंच चुका है। ऐसे में कंपकंपाने वाली सर्दी से बचने के लिए लोग रजाई, कम्बल, हीटर आदि का प्रयोग कर रहे हैं ताकि शरीर को सर्दी से थोड़ी राहत मिल सके।
सर्दी का प्रकोप इतना अधिक रहता है कि कमरे के बिस्तर पर भी लेटने या सोने में बहुत अधिक ठंडी लगती है। बिस्तर को गर्म करने के लिए भी लोग अलग-अलग प्रकार के उपाय आजमाते हैं लेकिन फिर भी बेड को गर्म होने में काफी वक्त लगता है। आपलोगों की इसी परेशानी का ध्यान रखते हुए हम आपके लिए एक ऐसी बेडशीट के बारें में जानकारी लेकर आए हैं, जिसे बिस्तर पर बिछाते ही वह गर्म हो जाता है।
इलेक्ट्रिक वॉर्मर बेडशीट (Electric Warmer Bedsheet)
हम बात कर रहे हैं इलेक्ट्रिक वॉर्मर बेडशीट (Electric Warmer Bedsheet) की, जिसे बिस्तर पर बिछाते ही वह गर्म हो जाता है। यह बिस्तर को गर्म करने का काम करता है और इसको चलाने के लिए बिजली की आवश्यक्ता पड़ती है। इस बेडशीट को बेड पर बिछाने से वह जल्दी ही गर्म हो जाता है जिससे मोटे कम्बल या रजाई की आवश्यक्ता महसूस नहीं होगी।
कैसे करें वॉर्मर बेडशीट का इस्तेमाल?
बेड वॉर्मर बेडशीट का इस्तेमाल करना काफी सरल है। इसे भी सामान्य चादरों की भांति ही बिस्तर पर बिछाया जाता है। उसके बाद बेडशीट में दिए गए तार को बिजली के सॉकेट में लगाया जाता है। जैसे ही तार को सॉकेट में लगाया जाता है बेड गर्म होना शुरु हो जाता है और महज 2 से 3 मिनट में ही यह बेड वॉर्मर बिस्तर को पूरी तरह से गर्म कर देता है।
यह भी पढ़ें:- अब पानी गर्म करने के लिए गीजर खरीदने की जरुरत नहीं, घर लाएं 5 मिनट में पानी गर्म करने वाली Bucket Water Heater
क्या है इलेक्ट्रिक वॉर्म बेडशीट की खासियत?
आमतौर पर इलेक्ट्रिक आइट्मस से शॉक लगने का खतरा बना रहता है इसलिए उसका इस्तेमाल बहुत ही ध्यानपूर्वक करना पड़ता है। लेकिन वॉर्मर बेडशीट (Electric Warmer Bedsheet) की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह शॉक फ्री (Shocking Free Bed Warmer) है, जिससे झटका लगने का खतरा नहीं है। इसी के साथ इसमें तापमान को कंट्रोल करने का बटन दिया गया है जिससे टेम्परेचर को नियन्त्रित किया जा सकता है।
इसके अलावा इसमें ओवर हीटिंग प्रोटेक्शन सिस्टम की सुविधा भी मौजूद है। वॉर्मर बेडशीट कई रंगों में उप्लब्ध है, जिसे आप अपने पसंद के अनुसार खरीद सकते हैं और उसका इस्तेमाल कर सकते हैं। यह बेड पर बिछाने पर बिल्कुल नॉर्मल बेडशीट की तरह प्रतीत होता है। इसे वॉशिंग मशीन में धोने से बचें क्योंकि यदि यह पानी के सम्पर्क में आएगा तो उसका हीटिंग सिस्टम खराब हो सकता है।
कहां और कितने में खरीद सकते हैं इलेक्ट्रिक वॉर्मर बेडशीट?
इलेक्ट्रिक बेड वॉर्मर (Electric Bed Warmer) ऑफ़लाइन और ऑनलाइन दोनों जगहों पर उप्लब्ध है। यदि आप ऑनलाइन खरीदना चाहते हैं तो यह अमेजन (Amazon) पर अलग-अलग रंगों में उप्लब्ध हैं जहां आपको इसके सिंगल बेड वॉर्मर और डबल बेड वॉर्मर जैसे कई ऑप्शन मिल जाएगे। यदि इसके कीमत की बात करें तो इसकी कीमत (Electric Bed Warmer Price) अधिकतम 2 हजार रुपये है।