Tuesday, December 12, 2023

इस बल्ब की झटकों से मच्छरों का होता है सफाया, अपने-आप खींचे चले आते हैं मच्छर

गर्मी का मौसम अक्सर लोगों को पसंद नही आता। इस मौसम में पूरे दिन धूप के कारण लोग परेशान रहते हैं तो वहीं शाम होते ही मच्छरों का आना शुरू हो जाता है। दुनियाभर के लोग गर्मी में सबसे अधिक मच्छरों से ही परेशान रहते हैं। ऐसे में कुछ लोग मच्छर मारने के लिए बाजारों में मिलने वाले स्प्रे या कॉइल का इस्तेमाल करते हैं। (Mosquito Killer Bulb) लेकिन इन केमिकल युक्त पदार्थों को यूज करने से आपकी सेहत पर बूरा प्रभाव पड़ता है।

लोग इन चीजों से छुटकारा पाने की सोचते हैं। ऐसे लोगों को अब घबराने की जरूरत नही है क्योंकि अब बाजार में एक ऐसा बल्ब आ गया है जो मच्छरों का सफाया पल भर में कर देता है। (CRITICA Electric Mosquito Killer) इसकी खासियत है कि इससे धुंआ और एलर्जी जैसी समस्या भी नही होती है। आइये जानते हैं इसके बारे में।

क्रिटिका इलेक्ट्रिक मॉस्किटो किलर

क्रिटिका इलेक्ट्रिक मॉस्किटो किलर (CRITICA Electric Mosquito Killer) एक ऐसा बल्ब (Bulb) है जो मच्छरों को पल भर में मार गिराता है। इस बल्ब के कारण चुम्बक की तरह मच्छर खींचे चले आते हैं जैसे ही मच्छर इसके संपर्क में आते हैं बिजली के झटके से इन मच्छरों का सफाया हो जाता है।

यह भी पढ़ें :- बार-बार आपका भी फोन हैंग होता है तो आजमाएं ये आसान ट्रिक्स, मोबाइल सुपरफास्ट चलेगा : Smartphone Tips

अब धुंआ से छुटकारा

इस बल्ब को अगर आप अपने कमरे में लगाते हैं तो इससे किसी भी प्रकार का धुंआ भी नही निकलता जिससे सांस लेने में भी किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नही होती है। मतलब की अगर आपके घर में किसी को ऑल-आउट (All Out) के धुंआ या मच्छर मारने वाली अगरबत्ती से परेशानी है तो उनके लिए यह बढ़िया विकल्प होगा।

एक बल्ब दो फायदे

CRITICA Electric Mosquito Killer बल्ब के दो फायदे हैं। यह मच्छरों का सफाया तो करता ही है, साथ ही साथ यह कमरे को भी रौशन करता है। इससे कमरे में प्रकाश (Light) भी बनी रहती है। मतलब की आप इसे अगर खरीदते हैं तो आपको इससे दो फायदे हो सकते हैं।

इस्तेमाल का तरीका आसान

इसके इस्तेमाल का तरीका भी बेहद आसान है। सामान्य बल्ब की तरह आपको बस इसे अपने कमरे के होल्डर (Bulb Holder) में लगा देना है और यह अपना काम करना शुरू कर देता है। सामान्यतः सभी के घर में बल्ब ऊपर की ओर ही लगा होता है और मच्छर भी ऊपर ही घूमते हैं इसलिए यह मच्छरों का सफाया जल्दी करता है।

यह भी पढ़ें :- मक्खी, मच्छर और चूहा भगाने का आसान और सटीक तरीका, इस घरेलू उपाय में मात्र 5 मिनट में भागेंगे

ऑनलाइन खरीदने पर डिस्काउंट

अगर आप इस बल्ब को ऑनलाइन माध्यम से खरीदते हैं तो आपको डिस्काउंट (Discount) भी मिलेगा। फ्लिपकार्ट (Flipkart) इस बल्ब पर पूरे 73% का डिस्काउंट दे रहा है। आपको बता दें कि इस बल्ब की MRP 899 रुपये है पर Flipkart पर यह मात्र 239 रुपए में उपलब्ध है। 239 रुपये देकर आप इस बल्ब को खरीद सकते हैं।

कंपनी दे रही बल्ब पर वारंटी

क्रिटिका इलेक्ट्रिक मॉस्किटो किलर (CRITICA Electric Mosquito Killer) बल्ब को अगर आप खरीदते हैं तो इस पर कंपनी आपको वारंटी भी देती है। बल्ब के खराब होने पर आपको वारंटी (Warranty) दिया जाएगा वहीं अगर बल्ब में टूट-फुट होती है तो इस पर वारंटी नही दी जाएगी। इसका फायदा उठाने के लिए आपके पास पक्का बिल (Bill) होना जरूरी है।

Disclaimer: इस प्रोडक्ट की गुणवत्ता के बारे में हम किसी भी तरह की पुष्टि नही देते हैं। इस आर्टिकल को The Logically पर लिखने का केवल एक उद्देश्य है कि हम अपने पाठकों के साथ इस जानकारी को साझा कर सकें। खरीदने के पहले आप अपनी तरफ से जरूर जांच लें

अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।