Wednesday, December 13, 2023

प्रीपेड मीटर: कम बिजली दर, मोबाइल से रिचार्ज जैसी अनेकों सुविधाऐं अब मिलेंगी ग्राहकों को

प्रीपेड ग्राहकों (Prepaid Consumers) के लिए एक अच्छी खबर आई है कि बिजली (Electricity) अब कुछ सस्ती हो सकती है। बिजली मंत्रालय (Power Ministry) ने हर राज्यों को अपने बिजली नियामकों (Power Regulators) से प्रीपेड बिजली ग्राहकों के लिए रेट कम करने को कहा है। – electricity regulator bill will be prepaid

electricity regulator bill will be prepaid

प्रीपेड मीटर में मोबाइल के तर्ज पर कराया जाता है रिचार्ज

मंत्रालय का कहना है कि प्रीपेड मीटर से बिजली वितरण कंपनियों को मीटर रीडिंग (Meter Reading), बिल (Billing) और कलेक्शन (Collection) जैसे अतिरिक्त खर्च अब नहीं करने होंगे। प्रीपेड मीटर साधारण मीटर से अलग होता है, इसके लिए उपभोक्ताओं को मोबाइल के तर्ज पर रिचार्ज कराना होता है। जिसमें उपभोक्ता जितना का रिचार्ज कराएंगे वे उतनी ही बिजली का उपयोग कर सकते है, जैसी ही उनकी राशि खत्म होगी घर की बिजली चली जाएगी।

electricity regulator bill will be prepaid

3 साल में सभी मीटरों को स्मार्ट प्रीपेड मीटर में तब्दील करने का रखा गया लक्ष्य

आपको बता दे कि बिजली काटने के पहले संबंधित उपभोक्ता के मोबाइल पर अलर्ट मैसेज जाता है, जिसमें मैसेज के माध्यम से उन्हे मीटर से जुड़ी सभी जानकारी दी जाती है। सरकार की ओर से 1 अप्रैल साल 2019 से 3 साल में सभी मीटरों को स्मार्ट प्रीपेड मीटर में तब्दील करने की योजना बनाई गई थी।

electricity regulator bill will be prepaid

भुगतान वाला मीटर हो सकता है सस्ता

इसी योजना के तहत बिजली मंत्रालय ने आदेश में कहा, ‘राज्य अपने विद्युत नियामक आयोग (एसईआरसी) से उन ग्राहकों के लिए बिजली के खुदरा शुल्क में कमी लाने का आग्रह कर सकता है, जो पहले से भुगतान वाले मीटर के जरिए बिजली ले रहे हैं।

electricity regulator bill will be prepaid

कंपनियों को मीटर संबंधित खर्च में मिलेगी मदद

मंत्रालय द्वारा दिए गए आदेश में यह भी कहा गया है कि पहले से भुगतान कर अगर कोई ग्राहक बिजली लेता है, तो उनके लिए बिजली की लागत में कमी लाने के लिए संबंधित बदलाव पत्र 16 जनवरी 2020 के पहले होना चाहिए। इसके अलावा प्रीपेड मीटर से बिजली वितरण कंपनियों को मीटर संबंधित खर्च में कमी लाने में मदद मिलेगी इसलिए बिजली दरों में भी कमी होगी। – electricity regulator bill will be prepaid