Home Inviduals

10 माह की बच्ची को छोड़ ड्यूटी पर जाती फौजी मां की आंख हुई नम, Viral Video ने लोगों को किया Emotional

emotional video of separation of soldier mother from her 10 month old daughter

एक मां के लिए बच्चों से बढ़कर कुछ नहीं होता है और ना ही बच्चों को मां से बढ़कर कोई प्यार कर सकता है। ऐसे में जब मां अपने बच्चे से दूर होती है तो उसके लिए इससे बड़ा दुख शायद कुछ और नहीं होता है। लेकिन अपने फर्ज के लिए एक मां अपने कलेजे पर पत्थर रख लेती है और बच्चे से दूर कर्तव्य पथ पर जाने का फैसला करती है।

सोशल मीडिया (Social Media) पर भी एक ऐसा भावुक वीडियो देखने को मिला जिसमें एक मां अपने देश की रक्षा के लिए अपने कलेजे को कठोर बनाकर दुधमुँहे बच्चे से दूर जा रही है।

10 माह की बेटी से अलग होते फूट-फूटकर रोने लगी महिला फौजी

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है वीडियो में आप देख सकते हैं कि BSF महिला फौजी अपने ड्यूटी पर वापस लौट रही है और उसे छोड़ने के लिए उसका पूरा परिवार रेलवे स्टेशन पर मौजूद है। वहां अपने परिवार और 10 माह के बच्चे से को छोड़कर जाते समय महिला फौजी अपना गम नहीं छुपा पाई और रोने लगी।

जब ट्रेन खुलने का समय हुआ तो महिला फौजी ने अपने 10 माह के बच्चे को गोद में खुब प्यार किया लेकिन आंखों से आंसू कम नहीं हो रहे थे। उसके बाद वह अपनी मासूम बच्ची से अलग हो जाती है। यह पल एक मां के साथ-साथ अन्य लोगों के लिए भी काफी भावुक था जिसे देखकर सभी की आंख नम हो गई।

यह भी पढ़ें:- पत्रकारिता की नौकरी छूटी तो शुरु किया पोहे का स्टार्टअप, नाम रखा-पत्रकार पोहा वाला

जब देश की जिम्मेदारी के सामने घर की जिम्मेदारी हार जाए..

वायरल वीडियो को @Shobhana Yadav नामक अकाउंट से ट्विटर पर शेयर किया गया है जिस्के कैप्शन में लिखा हुआ है कि, ‘जब देश की जिम्मेदारी के सामने घर की जिम्मेदारी हार जाए। कोल्हापुर की वर्षाणि पाटिल अपने दस माह की मासूम बच्ची को छोड़ ड्यूटी पर वापस जाती हुई। ऐसी माताओं पर सभी देशवासी को गर्व है।’

लोग दे रहे हैं अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं

अपने बच्ची से बिछ्ड़ते मां का भावुक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और अभी तक इसे 369k से अधिक व्यूज और 20 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। इसके अलावा बड़ी संख्या में नेटिजन्स अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं व्यक्त कर रहे हैं। एक यूजर ने मां को सलाम किया है और लिखा है कि, “नमन जननी और रक्षक मां को”

Exit mobile version