Wednesday, December 13, 2023

इन्जीनियर ने बनाया स्क्वायर पहिये वाली अनोखी साइकिल, आसानी से चलाई जा सकती है

आमतौर पर वाहनों के पहिए गोल होते हैं और आप सभी ने साइकिल, मोटरसाइकिल और अन्य छोटे-बड़े वाहनों के पहिए गोल ही देखे होंगे। लेकिन टेक्नोलॉज़ी के इस दुनिया में एक इन्जीनियर ने साइकिल का पहिया गोल न बनाकर स्क्वायर बना दिया जिसे देखकर सभी हैरान है।

जी हाँ, दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे टेक्नोलॉज़ी की दुनिया में रोजाना नए-नए आविष्कार देखने को मिल रहे हैं और इसी कड़ी में इन्जीनियर ने दिमाग लगाकर स्क्वायर पहिया वाला साइकिल का आविष्कार कर दिया जो नॉर्मल साइकिल की तरह चलती है। Bicycle With Square Wheels.

इन्जीनियर और एक्सपर्ट ने मिलकर बनाया स्क्वायर पहिये वाला अनोखा साइकिल

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, The Q के इन्जीनियर्स और एक्सपर्ट के द्वारा बेहद हैरानी करनेवाली साइकिल का आविष्कार किया गया है जिसके टायर्स गोल न होकर स्क्वायर आकार में हैं। इसी के साथ यह देखने में साइकिल की तरह ही दिखाई देती है। इसके अलावा आम साइकिल की तरह इसे आसानी से चालाई जा सकती है और टर्न भी लिया जा सकता है।

आसानी से चलाई जा सकती है स्क्वायर पहिये वाली साइकिल

स्क्वायर टायर्स वाले साइकिल को बनाने वाले इन्जीनियर्स और एक्सपर्ट ने दावा किया है कि, जिस तरह गोल पहिये वाली साइकिल को चलाया जाता है इसी प्रकार इसे भी बहुत ही आसानी से कोई भी व्यक्ति कैसी भी सड़क पर चला सकता है और मोड़ भी ले सकता है।

यह भी पढ़ें:- किसान ने खेती-बाड़ी करके बनाया टाईटैनिक जैसा घर, लोग कर रहे हैं जज्बे को सलाम

पैडल करने के साथ ही पूरा पहिया घूमने लगता है

अनोखी साइकिल को बनाने के लिए मेटल पोल्स को पहले वेल्डिंग किया गया है उसके बाद उसे एक स्क्वायर बनाया गया है और तब उसमें स्पोक्स को जोड़ दिया गया है। इसी के साथ पहिए के बाहर टैंक की तरह ट्रैक लगाया गया है। इस साइकिल को चलाने के लिए व्यक्ति जैसे पैडल करके पहिए का पूरा फ्रेम घूमने लगेगा।

Gizmodo की एक लेख के मुताबिक, इस साइकिल को दुर्गम या पहाड़ी इलाकों में चलाने और माउंटेन क्लाइम्बींग करने या नहीं करने पर संशय है। हालांकि, ऐसा पहली बा देखने को नहीं मिला है। इसके पहले भी एक त्रिभुज के आकार के पहिये वाली साइकिल देखने को मिली थी।