भारत में जुगाड़ लगाने वाले लोगों की कोई कमी नहीं है। कुछ लोग आवश्यकता से जुगाड़ लगाते हैं तो कुछ के जुगाड़ से आम लोगों की जिंदगी बदल जाती है। भारत के ही युवा जरूरत पड़ने पर बैटरी से चलने वाला ट्रैक्टर बना दिया, तो किसी ने गोबर से लकड़ी बनाने की मशीन बना डाली। जुगाड़ से बनाए गए कुछ इनोवेटर्स (Innovators) ऐसे भी हैं, जो समाज में परिवर्तन लाने की नीयत से मशीन डिवाइस बना देते हैं। – Engineering students made mobile fridges to ease the work of vegetable vendors.
छात्रों में सब्जी विक्रेताओं के लिए बनाया चलता–फिरता फ्रिज
आए दिन होने वाली सड़क दुघटना का सबसे बड़ा कारण होता हैं शराब पी कर गाड़ी चलाना। इस समस्या को खत्म करने के लिए धनबाद के कुछ इंजीनियर्स ने ऐसे डिवाइस बनाए हैं, जो अगर गाड़ी में लगी हो तो शराब पिए हुए ड्राइवर से गाड़ी स्टार्ट ही नहीं होगी।
उसी जुगाड़ कड़ी में काम करते हुए कर्नाटक के कुछ इंजीनियरिंग छात्रों ने सब्ज़ी विक्रेताओं की कार्य को आसान करने के लिए चलता-फिरता फ्रिज बना दिया हैं। गर्मियों में सब्जी विक्रेताओं के लिए सबसे बड़ी समस्या होती है फलों और सब्ज़ियों को ताज़ा रखना।
यह भी पढ़ें:-मिलिए वाराणसी की किरण से, महज 19 मिनट में सुई-धागे से बना दिया भारत का नक्शा
नवीन एचवी ने इनोवेशन टीम को किया लीड
बता दें कि विद्यावर्धक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, मैसूर (Vidyavardhaka College of Engineering, Mysuru) के चार छात्रों ने चलाता-फिरता फ्रिज बनाकर सब्जी विक्रेताओं के कार्य को काफी हद तक आसान कर दिया है। जिन छात्रों ने यह कारनामा कर दिखाया है उनमें नवीन एचवी, शुभम सेन, सुप्रीत एस और विवेक चंद्रशेखर शामिल हैं। हालंकि नवीन एचवी ने इनोवेटर्स की इस टीम को लीड किया है। – Engineering students made mobile fridges to ease the work of vegetable vendors.
नवीन किसान परिवार से रखते है ताल्लुक
रिपोर्ट के अनुसार नवीन के पिता एक किसान हैं इसलिए उन्हें अच्छी तरह पता है कि एक किसानों को अपने प्रॉडक्ट बेचने में क्या-क्या समस्या होती है। नवीन और उसकी टीम ने सब्जी विक्रेताओं पर कई शोध किया और तब जाकर उन्होने एयर-कूल्ड चैंबर बनाया। इस फ्रिज को दिन में एक बार चार्ज करना पड़ता है और उसके बाद यह सौर उर्जा से चलती है। छात्रों ने इस फ्रिज को कुछ इस तरह से डिजाइन किया है कि इसमें डेयरी प्रोडक्ट्स भी आसानी रखा जा सकता है।
यह भी पढ़ें:-टीचर की नौकरी छोड़कर शुरू किया चावल मिल, आज चावल की भूसी से कमा रहे हैं लाखों रूपए
52292 रूपये में उपल्ब्ध हैं चलता-फिरता फ्रीज
आमतौर पर इंजिनियरिंग छात्रों के लिए पढ़ाई, एसाइन्मेंट्स, प्रोजेक्ट्स और परिक्षाएं ही बैलेंस कर पाना मुश्किल होता हैं, लेकिन इन चारों छात्राओं ने पढ़ाई के साथ ही इनोवेशन भी कर डाला। इस फ्रिज की कीमत 52,292 रुपये बताया जा रहा है, जबकि मार्केट में उपलब्ध अन्य कूलर कार्ट्स 1 लाख या उससे भी ज्यादा कीमत पर मिलते हैं। अब भी युवा इस फ्रिज में और बदलाव कर रहे हैं। इसमें सेंसर लगाने की योजना बना रहे हैं, जिससे एनर्जी जेनरेट की जा सके और यह फ्रिज एनर्जी एफिशियंट बन पाए। – Engineering students made mobile fridges to ease the work of vegetable vendors.