देश में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमत को देखते हुए हर कोई इलेक्ट्रिक व्हीकल का रुक कर रहा है, जिससे इसकी मांग काफी तेजी से बढ़ रही है। हालांकि इसमें सबसे ज्यादा मांग इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की है। यही वजह है कि नए स्टार्टअप के साथ हीं प्रमुख कंपनियां भी इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करना शुरू कर दिए हैं। – EVolet Polo electric scooter give a good range at a low price.
ईवोल्ट का पोलो स्कूटर को दो वेरिएंट लॉन्च
अगर आपको भी कम बजट में लंबी रेंज के साथ आने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदनी है, तो आज हम आपको कम बजट में लंबी रेंज वाले ईवोल्ट पोलो (EVolet Polo) के बारे में बताएंगे। इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली ईवोल्ट ने अपने पोलो स्कूटर को दो वेरिएंट में पेश किया है, जिसमें पहला वेरिएंट पोलो क्लासिक है और दूसरा वेरिएंट पोलो ईजेड है।
ई-स्कूटर को रोड पर चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस या रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं पड़ती
पोलो स्कूटर हल्के वजन वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जिसकी बैटरी को घर पर भी आसानी से होम सोकेट द्वारा चार्ज किया जा सकता है। आईसीएटी द्वारा प्रमाणित की गई इस ई-स्कूटर को रोड पर चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस या किसी भी प्रकार की रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं पड़ती है। कंपनी ने इसमें 1.152 kWh के क्षमता वाले लिथियम आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है। – EVolet Polo electric scooter give a good range at a low price.
पोलो स्कूटर के फीचर्स
पोलो स्कूटर में 250 वॉट की BLDC इलेक्ट्रिक मोटर 350 वाट का पावर जनरेट करती है। इस बैटरी को नॉर्मल चार्जर द्वारा चार्ज करने पर 3 से 4 घंटे तक का समय लगता है। कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर एक बार फुल चार्ज करने पर 90 से 120 किलोमीटर तक की रेंज देता है, जिसके साथ 25 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ वैकल्पिक आईओटी डिवाइस पूर्ण मोबाइल कनेक्टिविटी मिलती है, जिसमें जियो-फेसिंग, अलार्म और नोटिफिकेशन सेट करने, ड्राइविंग स्कोर देखने, सर्विस अपॉइंटमेंट प्रबंधित करने और नए उत्पाद अपडेट प्राप्त करने जैसी सुविधाएं मिलती हैं।
44,499 रुपये से 54,499 रुपये है कीमत
कंपनी ने युवाओं के पसंद को ध्यान में रखते हुए चार आकर्षक कलर में पोलो स्कूटर को लॉन्च किया है, जिसमें व्हाइट, ब्लैक, रेड और ब्लू कलर शामिल हैं। इस स्कूटर में कंपनी ने फ्रंट व्हील में डिस्क और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक लगाया है, जिसके साथ ही ई-एबीएस सिस्टम लगाया गया है। EVolet Polo के क्लासिक वेरिएंट की शुरुआती कीमत 44,499 रुपये है, परंतु इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 54,499 रुपये है। – EVolet Polo electric scooter give a good range at a low price.