Wednesday, December 13, 2023

बाल झड़ने की समस्या को दूर करने के लिए जानें यह 10 यूनानी नुस्खे: Unani hair care tips

आजकल बाल झड़ने की समस्या काफी तेजी से बढ़ रही है जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। बाल झड़ने जैसी समस्याओं से निपटने के लिए लोग बाजारों के तरह-तरह के नुस्खे को अपनाने लगते हैं। लोग शैंपू, कंडीशनर, लोशन जैसी बाजारु चीजें अपनाने लगते हैं। इन सभी चीजों को अपनाने के बाद भी उनका यह बाल झड़ना बंद नहीं हो पाता।

वैसे ज्यादातर लोगों को बाल का झड़ने की समस्या खाने-पीने की वजह से होता है। यह समस्या शहर में रहने वाले लोगों को काफी ज्यादा होती है। परंतु हम आपको ऐसे 10 यूनानी नुस्खे के बारे में बताएंगे जिससे आपका बाल झड़ना कम हो जाएगा या यूनानी नुस्खे बिल्कुल प्राकृतिक और घरेलू है जिससे आप आसानी से अपनी घर में उपयोग कर सकते हैं तो आइए जानते हैं। वह 10 यूनानी नुस्खे (Unani hair care tips) जो हमारे बाल झरने को कम करने में मददगार होता है।

  1. बालों को नारियल दूध से मसाज करें:-

अगर आप बाल झरने की समस्या से काफी परेशान हो रहे हैं तो आप इस यूनानी चिकित्सा के इस पहले तरीके का इस्तेमाल करके बाल झड़ना कम कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले स्कैल्प पर नारियल के दूध से मसाज करें अच्छी तरह मसाज करने के बाद वालों को गर्म पानी से धो ले। इस तरीके को अपना करके आप अपने बाल झड़ना कम कर सकते हैं। इसके साथ-साथ इस नुस्खे से आपका बाल मजबूत भी हो जाएगा। यह तरीका घरेलू और काफी आसान तरीका है। जिसे आप अपने घर में इस नुस्खे का इस्तमाल आसानी पूर्वक कर सकते हैं और अपने बालों पर अच्छे से ध्यान दे सकते हैं यह यूनानी नुस्खा चिकित्सा पद्धति के लिए काफी खास साबित होती है।

coconut milk is the best for hair
  1. नारियल तेल और नींबू का रस:-

यूनानी चिकित्सा का दूसरा नुस्खा जो आपके बाल झड़ने को कम करने में काफी मददगार साबित होगी। अगर आपका बाल काफी तेजी से झड़ रहा है तो आप अपने बालों में नारियल के तेल और नींबू का रस दोनों को अच्छे मिलाकर अपने बालों में अच्छे से लगाएं। नारियल के तेल और नींबू का रस मिलाकर लगाने से बालों को झड़ने से रोकने में काफी मददगार साबित होता है। इसके साथ-साथ इस नारियल के तेल और नींबू के रस लगाने से बाल मजबूत भी हो जाते हैं। यह यूनानी चिकित्सा पद्धति आपके बालों के लिए काफी बेहतरीन साबित होती है जिसे आप लगाकर अपने बालों को झड़ना कम कर सकते हैं।

use of lemon and coconut oil for hair
  1. जैतून का तेल, शहद और दालचीनी बाल झरने में काफी मददगार (Unani hair care tips)

यूनानी चिकित्सा पद्धति का तीसरा और काफी खास नुस्खा है जो आपके बालों के लिए काफी फायदेमंद मानी जाती है। इस नुस्खे को अपना करके आप अपने बाल झड़ने की समस्या को कम कर सकते हैं। इसके साथ-साथ आपके बाल काफी मजबूत भी हो जाएंगे। इसके लिए आपको सबसे पहले एक कटोरी में जैतून का तेल इसमें शहद और दालचीनी का पाउडर ले। इसके बाद इन तीनों चीजो को अच्छे से मिलाकर पेस्ट बना लें। पेस्ट बनाने के बाद इसे अपने सिर पर लगा घर के अच्छे से मालिश करें मालिश करने के बाद किसे पेस्ट को 10 मिनट तक छोड़ दें। 10 मिनट के बाद आप अपने सर को पानी से धो लें। यह जैतून का तेल शहद और दालचीनी के पेट बनाकर के सर मे लगाने से बाल झड़ना कम हो जाता है और बालों में मजबूती आ जाती है।

image of olive oil
  1. सिरके और सेज टी:-

यूनानी पद्धति चिकित्सा के अनुसार सिरके और सेज टी को लगाने से बाल झड़ना कम हो जाता है और बाल में मजबूती आ जाती है। इसके लिए आपको सबसे पहले सेब के सिरके लेना है उसमें सेज टी को अच्छे से मिला लेना है जब दोनों अच्छे से मिल जाएं तब इन दोनों को अपने स्कैल्प पर इन दोनों को लगा कर के अच्छे से मालिश करें। ऐसा करने से आपका बाल झड़ना कम हो जाता है और यह सेव के सिरके और सेज टी लगाने से यह काफी हद तक बाल झरने को कम करने में मदद करता है आप इस घरेलू तरीके को आसानी से अपना कर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

image of satvaa leaves and powder sage
  1. अंडा और शहद:-

यूनानी पद्धति चिकित्सा के अनुसार यह अंडा और शहद बालों के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। अगर आपका बाल तेजी से झड़ रहा है तो आप अंडा और शहद का इस्तमाल कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले अंडे के पीले भाग को एक कटोरी में निकाल लेना है और उसने शहद अच्छे से मिला करके पेस्ट बना लेना है। इसके बाद इन मिले हुए पेस्ट को अपने स्कैल्प पर अच्छे से मसाज करना है। मसाज कर लेने के बाद इसे 20 मिनट तक बालों पर लगाकर के छोड़ देने 20 मिनट के बाद आप इसे थोड़े गुनगुने पानी से अपने बालों को धोने ऐसा करने से आपके बाल झड़ना कम कर सकते हैं और आपका बाल काफी मजबूत भी बन जाता है। यूनानी नुस्खे को आप इसे अपने घरेलू इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं (Unani hair care tips)

raw egg yolk with honey
  1. जायफल और जैतून का तेल:-

यूनानी पद्धति चिकित्सा के अनुसार जायफल और जैतून का तेल बाल झड़ने को कम करने में काफी मददगार साबित होता है। अगर आपके बाल झड़ रहे हैं तो आप यूनानी पद्धति के इस चिकित्सा नुस्खा को अपना सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले जायफल को पीसकर पाउडर तैयार कर लेना है इसके बाद इस जायफल के पाउडर में 300 मिली जैतून का तेल मिला देना है। इसके बाद इन दोनों को लगभग 30 मिनट तक उबाल ले। और फिर जब आप सोने जाए तो उससे पहले इस जायफल और जैतून का तेल के मिश्रण को अपने सिर पर अच्छे से मालिश करें यूनानी पद्धति चिकित्सा के इस नुस्खे को अपना करके आप अपने बाल झड़ने को कम कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें :- कभी खाएं हैं पीला तरबूज..? हर तरीके से होता है लाभकारी, खाने वालों को देता है खूब फायदे

  1. रीठा बालों के लिए काफी कारगर होता है:-

यूनानी पद्धति चिकित्सा के अनुसार रीठा बालों के लिए काफी फायदेमंद और कारगर माना गया है। रीठा लगाने से बाल झड़ना कम तो होता ही है, इसके साथ-साथ इससे सफेद बाल होने से रोकता है तथा बालों में शाइनिंग भी आ जाती है। इसके लिए आपको सबसे पहले रीठा को पीसकर पाउडर तैयार कर लेना है इसके बाद इसे रात भर पानी में छोड़ देना है। फिर सुबह उठकर के इसे एक कटोरी में छान लें। उसके बाद रीठा के छाने हुए पानी को अच्छी तरह स्कैल्प पर मालिश करें मालिश कर लेने के बाद थोड़ी देर के लिए इसे छोड़ दें फिर अपने बालों को पानी से धो ले। ऐसा करने से आपके बाल झड़ना कम होने के साथ-साथ मजबूत और काफी चमकदार हो जाता है। आप इस यूनानी नुस्खे को अपने घरों में आसानी से उपयोग कर सकते हैं (Unani hair care tips)

  1. एलोवेरा और त्रिफला पाउडर:-

यूनानी पद्धति चिकित्सा के अनुसार यह एलोवेरा और त्रिफला पाउडर काफी कारगर माना गया है अगर आपका बाल तेजी से झड़ रहा है और आप इस झड़ते हुए बाल से काफी परेशान है तो आप यूनानी के इस एलोवेरा और त्रिफला पाउडर के नुस्खे को अपना करके अपने बालों झड़ने की समस्या को कम कर सकते हैं। इसके साथ-साथ इसे बालों में लगाने से आपके बाल और भी घने हो जाएंगे। इसके लिए आपको सबसे पहले एलोवेरा लेना है और उसने त्रिफला का पाउडर मिक्स कर देना है। इन दोनों को अच्छे से मिला करके अपने बालों पर लगाएं। ऐसा करने से आपके बाल झड़ना कम हो जाएगा और नए बाल आने लगेंगे। यूनानी पद्धति चिकित्सा के अनुसार यह अनुष्का काफी फायदेमंद होता है जिससे बाल कम झड़ने के साथ-साथ नए बाल भी आने लगते हैं। आप इस यूनानी नुस्खे को अपने घरों में आसानी से उपयोग कर सकते हैं।

  1. नारियल तेल और अनार का छाल:-

यूनानी पद्धति चिकित्सा के अनुसार यह नारियल के तेल और अनार के छाल यह दोनों आपके बालों को सफेद होने से रोकने में काफी मददगार साबित होता है अगर आपका बाल सफेद हो रहा है तो आप इस यूनानी नुस्खे का उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले एक बड़ा चम्मच से अनार का छाल लेना है, इसके बाद इसमें 300 मिली नारियल का तेल मिक्स कर देना है। जब दोनों अच्छे से मिक्स हो जाएं तो इन दोनों को आप 15 से 20 मिनट तक उबाल लें। उबाल जाने के बाद इसे छन्नी से छान लें। फिर इसे आप स्कैल्प पर अच्छे से मालिश करें। मालिश करने के बाद आप अपने बालों में इसे 20 मिनट तक लगा रहने दें। 20 मिनट के बाद आप अपने बालों को धो लें। ऐसा करने से आपके बाल को सफेद होने से रोकता है। आप इस यूनानी नुस्खे को अपने घर में आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।

  1. बादाम के तेल से मालिश:-

यूनानी पद्धति चिकित्सा के अनुसार यह बादाम का तेल आपके बालों के लिए काफी फायदेमंद और आसान तरीका है जो आपके बालों को काफी मजबूत बनाता है। यह यूनानी नुस्खा काफी आसान है। इसे आप अपने घरों में आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ अपने बालों पर बादाम का तेल से मालिश करना है। इस बादाम के तेल से मालिश करने से आपके बाल काफी मजबूत हो जाएंगे इसके साथ-साथ बालों में काफी शाइनिंग आ जाती है।

आप इस 10 यूनानी पद्धति चिकित्सा को अपना करके अपने बालों को झड़ने से रोक सकते हैं। यह तरीका बिल्कुल आसान और घरेलू नुस्खा है जो आप अपने घर में आसानी से इस्तेमाल कर इसका उपयोग कर सकते हैं।