Tuesday, December 12, 2023

बिजली विभाग ने मना किया तो इस किसान ने 5 हजार में खुद से बना लिया वॉटर मिल, अब पूरे गांव को मिलेगी बिजली

एक समय था कि बिजली और पानी की कमी किसान के सामने अहम रोड़ा बन कर खड़ी रहती थी। लेकिन अब अब बदलते दौर के साथ किसान मल्टीटैलेंटेड हो गए हैं। अब सामान्य किसान भी साइंटिफिक तौर तरीके से खेती करने की ओर बढ़ रहें हैं। इन दिनों अपने एक अनोखे जुगाड़ की वजह से कर्नाटक का एक किसान सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।

150 वॉट बिजली पैदा कर सकता है ये वॉटर मिल

कर्नाटक के सिद्दापा नाम के किसान ने प्लास्टिक ट्यूब और लकड़ी का उपयोग करके एक टिकाऊ और सस्ती वॉटरमिल (Watermill) तैयार की है, जिससे नहर में पानी बहने पर 150 वाट बिजली (150 watt electricity) पैदा की जा सकती है।

Farmer designs water mill to generate electricity

रिपोर्ट के मुताबिक, हुबली इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी लिमिटेड (HESCOM) ने बिजली की आपूर्ति के लिए सिदप्पा को मना कर दिया था। तब सिदप्पा ने जुगाड से इस वाटर मिल को तैयार करने का काम शुरू किया था।

यह भी पढ़ें :- मेनस्ट्रीम मीडिया ने ठुकराया तो किसानों ने खुद का निकाल लिया अख़बार, इस जंग में जानिए उन्होंने और क्या क्या किया

इस क्रिकेटर ने ट्वीट कर शेयर की तस्वीर

ये वॉटरमिल इतनी पॉप्युलर हुई कि इसने भारत के पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण (Former Indian cricketer VVS Laxman) का भी ध्यान अपनी ओर खींचा। उन्होंने खुद इस वॉटरमिल की तस्वीर अपने ट्विटर एकाउंट पर शेर करके सिदप्पा की तारीफ की है। उन्होंने ट्वीट में लिखा –

“अतुल्य- ग्रामीण कर्नाटक के एक किसान, सिद्दप्पा ने बिजली बनाने के लिए एक पानी की चक्की डिजाइन की है और इसे अपने घर के पास नहर में संचालित करते हैं. उन्होंने महज 5 हजार रु में इस वॉटरमिल को तैयार किया है. नहर में पानी बहने पर इस वॉटर मिल से 150 वाट बिजली मिलती है”।

नहर में पानी की कमी बन रहा है चैलेंज

नहर में अगर नियमित तौर पर पानी आता रहा तो ये वॉटर मिल पूरे गांव के लिए बिजली पैदा कर सकती है। फिलहाल “एकमात्र बाधा यह है कि नहर में पूरे साल में केवल कुछ महीनों के लिए पानी होता है।

लोगों ने कि जमकर तारीफ

सोशल मीडिया पर लोग सिदाप्पा की जमकर तारीफ कर रहें हैं। उनके इस प्रयास ने सभी को एक सीख दी कि जीवन में बाधाएं तो बहुत हैं लेकिन बिना रुके अगर हम उसका निवारण कर आगे बढ़ते हैं तो सफलता जरूर मिलेगी।