सूरजमुखी का फूल आप सभी ने देखा होगा जो आकार में अधिक बड़ा नहीं होता है। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि एक किसान ने विश्वा का सबसे बड़ा सूरजमुखी (World’s Heaviest Head Sunflower) उगाकार इतिहास रच दिया है। अपने इस कारनामे से शख्स का नाम गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness Book of World Records) में भी शामिल हो गया है।
कौन है दुनिया का सबसे बड़ा सूरजमुखी उगाने वाला किसान?
UK के वेल्स के रहनेवाले केविन फ़ोर्टे (Kevin Fortey) जो एक किसान हैं, ने इस करतब को दिखाया है। उन्होंने 14.21 पाउंड अर्थात 6.44 Kg का सूरजमुखी उगाने में सफलता हासिल की है। ऐसा करके उन्होंने गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी अपना नाम दर्ज करवा लिया है साथ ही उन्होंने ऐसा करके अपने ही परिवार का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है।
गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड के मुताबिक, 44 वर्षीय केविन ने जिस सूरजमुखी को उगाया है उसका बिना डंठल के सिर्फ सिर का वजन 14.21 पाउंड जो 6.44 kg के बराबर है। दूसरे शब्दों में कहें तो यह वजन में तीन ईंटों और कॉमन बॉलिंग बॉल जितना भारी है।
यह भी पढ़ें:- मत्स्य पालन के लिए पिंजरा तकनीक का प्रयोग करें, होगी अधिक आमदनी, यहां सीखें
परिवारवालों ने किया मदद
केविन फोर्टे (Farmer Kevin Fortey) ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि, दुनिया का सबसे बड़ा सूरजमुखी (World’s Biggest Sunflower) उगाने में उनकी मां मार्जरी, बेटा जेमी और भाई गैरथ ने मदद किया है। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें सूरजमुखी के उतने बड़े आकार को देखकर खुद बेहद हैरानी हो रही है।
केविन फोर्टे ने कही यह बात…
केविन (Farmer Kevin Fortey) का कहना है कि, किसी भी फसल के पौधें को उगाने के लिए समय, धैर्य, कमिटमेंट, स्किल और एक्सपीरिएंस की आवश्यकता होती है। उन्होंने बताया कि सूरजमुखी के बड़े फूलों वाले पौधें को लगाने के लिए पहले से तैयारी की जाती है क्योंकि इतने बड़ा और अधिक वजन वाला फूल को सपोर्ट की जरुरत पड़ती है।