Monday, December 11, 2023

बंजर जमीन की लेवलिंग के दौरान मिला करोड़ों का खजाना, खबर मिलते ही चारों ओर मचा हड़कंप

तेलंगाना के जनगांव जिले के पेमबर्थी में एक किसान (Farmer found treasure in Telangana) को अपनी जमीन में खजाना मिला है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गुरुवार को बंजर ज़मीन के लेवलिंग के दौरान सोने से भरा बर्तन खनखना उठा तो किसान की आंखे चमक उठी। देखते हो देखते चारों ओर शोर मच गया।

Farmer Narsimha found treasure

2 करोड़ है कीमत, निरक्षण के लिए भेजा गया सोना

किसान नरसिम्हा (Farmer Narsimha) लगभग 5 किलो सोने के बेशक़ीमती आभूषण मिले है। जिसकी कीमत करीब 2 करोड़ रुपये बताई जा रही है। ख़ज़ाने की बात सुनते ही सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए। प्रशासन के लोग भी आनन फ़ानन में मौके पर पहुंच गए और जांच पड़ताल शुरू कर दी। फिलहाल बरामद किया गया सोना निरीक्षण के लिए भेजा गया है।

यह भी पढ़ें :- सॉफ्टवेयर इंजीनियर के काम से खुश हुई कंपनी, तोहफे में दे डाली चांद पर एक एकड़ ज़मीन

Farmer Narsimha found treasure
Farmer Narsimha found treasure

खजाने में मिले हैं ये सभी आभूषण

बता दें कि नरसिम्हा ने ये जमीन 11 महीने पहले ही ली थी जिसे वह लेवलिंग करा रहे थे। घड़े में सोने की 22 इयर‍िंग (77.22 Gm), 51 गुंदेलु (58.800 gm), 11 पुस्थेलु (17.800 gm),एक 13 ग्राम का नागा पड‍िगेलु, 24 ग्राम की एक छोटी सोने की छड़ी… म‍िली तो वहीं चांदी की 26 छड़ी (1.227 Gm), 5 चेन (216 Gm), 21 स‍िल्वर र‍िंग (242 gm) और 37 अन्य स‍िल्वर आइटम्स म‍िले ज‍िनका वजन 42 ग्राम है. इसके अलाव… 7 रूबी (6.500 gm) और एक 1 क‍िलो 200 ग्राम का तांबे का कलश म‍िला।

Farmer Narsimha found treasure

माना जा रहा है क‍ि यह ख़ज़ाना काकतीय वंश का है। काकतीय साम्राज्य की राजधानी वारंगल का हिस्सा था और हाल ही में अलग ज़िला बनाया गया है।