Sunday, December 10, 2023

एक बीघा जमीन में केले की खेती द्वारा किसान कमा रहे हैं बंपर मुनाफा, आप भी जानिए

लोगों का झुकाव खेती की तरफ अधिक हो रहा है। कुछ लोग फलों की खेती कर रहे हैं, तो कुछ सब्जी और फूलों की। आज हम खेती से जुड़े उन किसानों के बात करेंगे, जो केले (Banana) की खेती द्वारा मात्र 1 बीघा में लाखों रुपए कमा रहे हैं।

बिहार में केले (Banana) की खेती का लाभ

बिहार (Bihar) राज्य के बेगूसराय (Bugusarai) जिले के मोहनपुर (Mohanpur) ग्राम में किसान केले (Banana) की खेती (Banana Farming) कर लाखों मुनाफा कमा रहे हैं। अधिकतर किसान पारम्परिक खेती को छोड़ इसी तरफ (Banana Farming) रुख मोड़ रहे हैं।

Farmers are earning huge profit through Banana Farming

कम लागत में अधिक लाभ

संजीव कुमार सिंह (Sanjeev Kumar Singh) जो केले (Banana) की खेती (Banana Farming) करते हैं। उन्होंने कहा कि “अगर हम अन्य खेती करें तो उसमें अधिक लागत का लगना अनिवार्य है, लेकिन केले की खेती (Banana Farming) में कम लागत में अधिक लाभ है।”

पहले करते थे गन्ने की खेती

उन्होंने बताया कि पहले हम अधिकतर गन्ने की खेती करते थे, लेकिन उसमें अधिक वक़्त लगता था और राशि की भी दिक्कत हुआ करती थी। जिस कारण किसानों को अधिक वक़्त तक पेमेंट का इंतजार करना पड़ता था, लेकिन वही हम सब इस केले की खेती से (Banana Farming) से मिल रही मुनाफ़ा से काफी खुश हैं।

यह भी पढें :- जमीन की कमी के कारण इस जगह होती है दीवारों पर खेती, वर्टिकल फार्मिंग के बारे में जानिए सबकुछ

मात्र 1 बीघे में होता है लाखों का लाभ

केले की खेती (Banana Farming) में अगर 1 बीघा की बुआई हो, तो उसमें लागत 50 हज़ार रुपये की आयेगी। वही अगर मुनाफा की बात हो तो 2 लाख रुपये का इससे लाभ होगा। इस हिसाब से 1 बीघे की खेती में 1.50 लाख रुपये आपको आमदनी होगी।

Farmers are earning huge profit through Banana Farming

जैविक खाद से होती है खेती

ऐसा नहीं है केले को (Banana Farming) रासायनिक उर्वरकों का द्वारा तैयार किया जाता, बल्कि उन्हें जैविक खाद द्वारा तैयार किया जा रहा है। खाद के लिए गोबर और केले (Banana) की कटाई के उपरांत जो बच जाता है, उसे भी खाद का रूप दे दिया है।

1 बार लगाने के बाद 5 वर्षों तक देता है फल

उन्होंने यह बताया कि अगर हम केले (Banana) को एक बार खेत में लगा दें, तो वह 5 वर्षों तक हमें फल देता है परन्तु उसका ध्यान रखना अनिवार्य है (Banana Farming)। यहां जो केले की नस्ल सिंघापुरी रोबेस्टा की खेती होती है। किसानों को एक बात की खुशी यह भी है कि उन्हें अपने उत्पाद को बेचने के लिए नहीं जाना पड़ता, बल्कि वह सब यहीं से बिक जाते हैं।