हमारे देश के किसान जिस तरह आंदोलन कर रहें हैं, इससे हम सभी भली-भांति परिचित हैं। किसान 25 नवंबर से ही आंदोलन पर उतरे हैं। इनका यह आंदोलन शांतिपूर्ण है। इस आंदोलन में इन्होंने नए कृषि कानून को वापस लेने की मांग की है लेकिन अभी तक इस पर कोई जवाब नहीं मिला है।
हालाँकि किसानों की मदद बहुत सारे सेलिब्रिटी और कुछ लोग अपने अपने तरीके से कर रहे हैं। इस बीच एक अच्छी बात यह भी है कि ये किसान सिर्फ अपने हक की लड़ाई ही नहीं लड़ रहे बल्कि यह साफ-सफाई का भी पूरा ध्यान रख रहे हैं।
किसानों ने की है सफाई
किसानों ने बताया कि वे जहां आंदोलन कर रहें हैं वहां अधिक मात्रा में फलों के छिलके, प्लास्टिक के बोतल और कुछ कागज इकट्ठे हो गए हैं। जिस कारण यहां गंदगी फैलती नजर आ रही है। इसी में शौचालय की भी गंदगी हैं। वहां पानी की भी बहुत ही दिक्कतें हो रही है। तब इन्होंने यह निश्चय किया कि वे खुद ही इस जगह को साफ करेंगें। ताकि वे स्वच्छ स्थल पर रह सकें। इसलिए इन लोगों सफाई करना शुरू कर दिया।
अधिकतर करतें हैं यही सफाई
मलकर सिंह जो कि किसान आंदोलन के सदस्य हैं इन्होंने यह बताया कि वैसे तो यहां सफाई के लिए नगर निगम वाले रहते हैं लेकिन बहुत ही कम संख्या में। इसलिए ज्यादातर हम लोग ख़ुद ही सफाई का ध्यान रखतें हैं। इन्होंने यह भी जानकारी दी है कि जो सफाई नगर निगम वाले करतें हैं, सही तरीके से नहीं होती जिससे हमें कठिनाई होती हैं। यहां तक की कुछ दिनों तक शौचालय की भी सफाई नहीं हुई। साथ ही सरकार भी जब हमारी मदद करने के लिए तैयार नहीं है तो हमने खुद ही अपने आस-पास के बारे में सफाई का निश्चय कर ये कार्य करना शुरू किया है।
Farmers cleaning roads at Singhu Border after langar #FarmerProtest #KisanProtest #FarmersDilliChalo #kisanandolan pic.twitter.com/otpEptJSwH
— #ਮੈ_ਵੀ_ਕਿਸਾਨ (@SachdiGoonfm) November 29, 2020
पीने के लिए पानी टैंकर साथ लाएं हैं
हमारे किसान पानी टैंकर लाये हैं जो बैट्री की सहायता से चलाता है। पहले जो लोग बस खेती करतें थे, वे अब सफाई भी कर रहें हैं। हमारे देश के किसान जो कार्य करते हैं, वह बहुत ही सराहनीय है। The Logically सरकार से यह अपील करता है कि किसानों को उनका हक मिले और यह जहां रह रहें हैं उस स्थल की सफाई का ध्यान भी रखा जाये।