Sunday, December 10, 2023

Phone Charging Tricks: इन ट्रिक्स को जान लें, फोन तेजी से चार्ज होगा

वर्तमान युग में मोबाइल फ़ोन के बिना लोगों का कोई काम नहीं हो सकता। पिछले कुछ सालों में स्मार्टफोन का इस्तेमाल इतनी तेजी से बढ़ा है कि अब हर किसी के हाथों में इसे देखा जा सकता हैं। अमीर, गरीब, जवान, बुजुर्ग सभी के लिए स्मार्टफोन उनके जीवन का एक जरुरी हिस्सा बन चुका है। हर छोटा बड़ा काम अब फोन पर ही किया जा सकता है। यह एक ज़िन्दगी का अभिन्न अंग बन चुका है। (How to Fast Charge Mobile)

वहीं स्मार्टफोन (Smartphone) के ज्यादा इस्तेमाल होने की वजह से कुछ समय के बाद अधिकतर स्मार्टफोन की चार्जिंग धीरे हो जाती है। लोग इससे काफी परेशान भी रहते है। चार्जिंग धीमी पड़ जाने के कारण लोग नया फोन खरीदने के लिए सोचने लगते हैं। लेकिन आज हम आपको कुछ आसान तरीकों को बताएंगे, जिसके जरिए आपको नया फोन खरीदने की कोई जरूरत नहीं होगी और आपके हजारों रुपये बच जाएंगे। कुछ आदतों के वजह धीमा चार्जिंग की समस्या होने लग जाती है। आइये जानते हैं की कैसे आप अपने फ़ोन को फ़ास्ट चार्ज कर पाएंगे।

पावर सॉकेट का इस्तेमाल (Charge your Phone Fast)

अक्सर लोग काम में व्यस्तता के कारण अपने लैपटॉप से फोन को चार्ज करते हैं। लैपटॉप से स्मार्टफोन (Smartphone) कनेक्ट करके चार्ज अगर आप करेंगे तो इससे फोन बहुत ही धीमा चार्ज होगा। क्योंकि लैपटॉप के यूएसबी पोर्ट से मिलने वाली पावर कम होती है जिससे स्मार्टफोन स्लो चार्ज होता है। अपने स्मार्टफोन को फास्ट चार्ज करने के लिए सबसे पहले आप पावर सॉकेट का इस्तेमाल करें। पावर सॉकेट फोन को पर्याप्त ऊर्जा प्रदान करता है जिससे आपका स्मार्टफोन जल्द ही चार्ज हो जाएगा। जिससे आपको किसी भी प्रकार के फास्ट चार्जर खरीदने की जरूरत भी नही पड़ेगी।

Fast phone charging tricks

स्मार्टफोन को बंद रखें (Charge your Phone Fast)

अक्सर लोग स्मार्टफोन को चार्ज करने के दौरान स्मार्टफ़ोन का डाटा ऑन रखते हैं जिससे फोन की बैटरी स्लो चार्ज होती है। इसका कारण है कि जब आपका फोन चार्जिंग में लगा होता है और उसका डाटा ऑन रहता है तो उसपे आपके तरह-तरह के नोटिफिकेशन (Notification) आते रहते हैं जो फ़ोन को फास्ट चार्जिंग करने से रोकता है। इसलिए आप इस बात का ध्यान रखें कि जब भी अपने स्मार्टफोन को चार्जिंग में लगाएं उसका इंटरनेट या डाटा (Internet,data) ऑफ कर दें ,आप फोन को स्विच ऑफ ( switch off) भी कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें :- Life Hacks: गन्दे मैट्रेस का बदबू ऐसे जाएगा, करें यह काम

एयरप्लेन मोड को ऑन करना (Charge your Phone Fast)

अपने स्मार्टफोन को अगर आप बंद करना नही चाहते हैं तो एक और तरीका यह है कि आप अपने फोन के एयरप्लेन मोड फीचर को ऑन कर दें। इससे आपके फ़ोन पर किसी भी प्रकार का कोई संदेश (message) और नोटिफिकेशन नही आएगा। एयरप्लेन मोड आपके स्मार्टफोन को फास्ट चार्ज करने में काफी मदद करेगा। इस फीचर का इस्तेमाल लोग कई मौकों पर करते हैं पर फास्ट चार्जिंग के लिए यह काफी उपयोगी है।

अच्छे केबल का इस्तेमाल (Charge your Phone Fast)

जब भी हमारे स्मार्टफोन में स्लो चार्जिंग की समस्या आती है हम बाजार के तरफ दौर पड़ते हैं। बाजार में हम सस्ते केबल को खरीद कर चार्जिंग में इसका इस्तेमाल करने लग जाते हैं और यही सस्ते केबल समस्या को उत्पन्न करते हैं। सस्ते केबल हमारे स्मार्टफोन को स्लो चार्ज करते हैं। अगर आपको अपने फोन को फ़ास्ट चार्ज करना है तो अच्छे केबल का इस्तेमाल करें। फ़ास्ट चार्जिंग में चार्जिंग केबल की बहुत बड़ी भूमिका होती है। इसके लिए ध्यान रखते हुए बाजार से ब्रांडेड केबल ही खरीदें। ब्रांडेड चार्जिंग केबल आपके स्मार्टफ़ोन को तीव्र गति से चार्ज करेंगे।

अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

सकारात्मक कहानियों को Youtube पर देखने के लिए हमारे चैनल को यहाँ सब्सक्राइब करें।