हर पिता यह चाहता है कि उसके बच्चे उससे भी आगे बढ़ें और अपनी जिंदगी में कामयाबी की बुलंदी तक पहुंचे, लेकिन जरा सोचिए अगर किसी पिता के सामने उसकी बेटी उसके ही क्षेत्र में कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करे तो यह उस पिता के लिए कितने गर्व का पल होगा। हाल ही में एक वाकया हम सबके सामने आया हैं, जिसमें पिता और पुत्री की जोड़ी ने एक साथ इतिहास रच दिया है। उनके इस कामयाबी पर केवल पिता को ही नहीं बल्कि देश के हर नागरिक को गर्व है। – Commodore Sanjay Sharma and his daughter Flying Officer Ananya Sharma created history by flying together in a Hawk-132 aircraft.
पिता और पुत्री ने हाक–132 विमान में एक साथ उड़ान भरा
वायु सेना के अनुसार बीते मंगलवार 30 मई को एयर कमोडोर संजय शर्मा (Air Commodore Sanjay Sharma) और उनकी बेटी फ्लाइंग ऑफिसर अनन्या शर्मा (Flying Officer Ananya Sharma) ने एक साथ कर्नाटक के बीदर में एक हाक–132 विमान में उड़ान भरा। यह पल ना केवल उस पिता के लिए गर्व का पल था बल्कि पूरे देश के लिए भी गर्व का पल था। उसी दिन विमान के सामने एयर कमांडो संजय शर्मा और उनकी बेटी फ्लाइंग ऑफिसर अनन्या शर्मा की फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड की गई थी, जो कि बहुत ही तेजी से वायरल हो रही है।
पिता और पुत्री के इस जोड़ी की तस्वीर हुई वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली इस तस्वीर में पिता और पुत्री के चेहरे की खुशी साफ तौर पर देखी जा सकती है। माइक्रो ब्लागिंग साइट ट्विटर पर पोस्ट की गई इस फोटो को लोग खूब लाइक कर रहे हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि आने वाले समय में युवाओं के लिए यह एक प्रेरणा होगी। यह किसी एक के लिए नहीं बल्कि पिता और पुत्री दोनों के लिए ही गर्व का पल था। एयर मार्शल पीके राय (Air Marshal PK Rai) ने इस तस्वीर की सराहना करते हुए ट्वीट किए हैं कि उम्मीद है कि भविष्य में ऐसा और भी बहुत कुछ देखने को मिलेगा। – Commodore Sanjay Sharma and his daughter Flying Officer Ananya Sharma created history by flying together in a Hawk-132 aircraft.
Fighter pilot Father-daughter duo 1st in Indian Military Aviation to fly in formation!
— Harjinder Singh Kukreja (@SinghLions) July 6, 2022
Meet Flying Officer Ananya & Air Commodore Sanjay Sharma who created history when they flew in same formation of Hawk-132 aircraft at IAF Station Bidar. pic.twitter.com/lKXf5nvgYF
पिता और पुत्र की इस जोड़ी ने रचा इतिहास
ऐसे ही अन्य लोगों ने भी तारीफ करते हुए लिखा है कि यह पल पिता और पुत्री दोनों के लिए गर्व का था, साथ ही किसी यूजर ने लिखा है कि “शानदार अतीत आशाजनक भविष्य”। वायु सेना की ओर से कहा गया है कि कमांडो संजय शर्मा और उनकी बेटी फ्लाइंग ऑफिसर अनन्या शर्मा ने एक साथ 30 मई को कर्नाटक के दर से उड़ान भरी थी। आगे वह कहते हैं कि भारतीय वायुसेना के इतिहास में ऐसा पहले कभी भी नहीं हुआ था। पिता और पुत्र की इस जोड़ी ने एक लड़ाकू विमान में एक साथ उड़ान भर कर नया इतिहास रच दिया है।
यह भी पढ़ें:-नौकरानी बनकर घर आई और बेटी बनकर विदा हुई, पटना के सुनील ने कन्यादान कर पेश की मिसाल
दरअसल यह एक ऐसा मिशन था जहां पर इनका केवल एक पिता और पुत्री का ही रिश्ता नहीं था बल्कि यह एक साथी भी थे, जिन्हें एक दूसरे पर पूरा भरोसा था। बता दें कि अनन्या शर्मा इस समय बिंदर में प्रशिक्षण ले रहे हैं।उम्मीद है कि प्रशिक्षण पूरा करने के बाद वह और बेहतर तरीके से लड़ाकू विमान उड़ाने में कामयाब होगी। कमांडो संजय शर्मा सन् 1989 में वायु सेना में फाइटर फ्लाइट के रूप में ज्वाइन किए थे। उन्हें मिग 21 स्क्वार्डन को कमांड करने के साथ ही अग्रिम मोर्चे की, लड़ाई स्टेशन का नेतृत्व करने जैसे कठिन परिस्थिति का लंबा अनुभव है।
कमांडो संजय शर्मा की बेटी अनन्या का यह पहला अनुभव था। वह इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन में बीटेक करने के बाद साल 2021 में फाइटर पायलट के रूप में वायु सेना में भर्ती हुई थी। आशा है कि आने वाले समय में यह जोड़ी देश के लिए ऐसे ही बड़े काम करेगें और इतिहास रचते रहेंगे। – Commodore Sanjay Sharma and his daughter Flying Officer Ananya Sharma created history by flying together in a Hawk-132 aircraft.