एक पिता अपने बच्चों की खुशी के लिए कुछ भी कर सकता है। वे बच्चों की हर जरुरत को पूरा करने के लिए हर सम्भव प्रयास करते हैं। शायद इसीलिए कहा जाता है कि पिता है तो हर मुश्किल आसान है और वे सब सम्भाल लेंगे।
इसी कड़ी में वियतनाम के एक पिता ने भी अपने बेटे के लिए कुछ ऐसा ही कारनामा कर दिखाया है। आइए जानते हैं।
अपने बच्चों की खुशी के लिए पिता चट्टान से भी टकड़ाने के लिए तैयार रहता है। उसी प्रकार वियतमान के एक पिता ने भी 3 महीने, 8.3लाख रुपये और सैकड़ों घंटे खर्च करके अपनी पुरानी बस को लकड़ी के टैंक में तब्दील कर दिया। इस पिता ने अपने बेटे की इच्छा पूर्ति के लिए इस इनोवेटिव टैंक का निर्माण किया है।
Gulf News के अनुसार, इस इनोवेटिव टैंक को बनाने वाले शख्स का नाम ट्रूओंग वैन डाओ (Truong Van Dao) है। ये हर वीकेंड पर बेटे के साथ स्वयं द्वारा निर्मित टैंक से सैर पर जाते हैं। इस टैंक को फ्रैंच EBR105 मॉडल पर बनाया गया है, जिसमें 2.8 मीटर की रेप्लिका गन लगी है।
यह भी पढ़ें :- 10 हज़ार से भी कम के बजट में मिल रहे हैं ये धांसू Smartphone, खरीदने के पहले इनके बारे में जान लें
वैन डाओ कहते हैं कि उन्हें और उनके बेटे को टैंक की सवारी करना बेहद पसंद है। साथ ही वह यह भी कहते है कि वे इस टैंक को सिर्फ रेनोवेटेड कार की तरह मानते हैं जिसे एक अलग और दिलचस्प लूक देने के लिए टैंक की शक्ल दी गई है। इसका जंग या हथियार से कोई लेना-देना नहीं है।
वैन डाओ (Truong Van Dao) बताते हैं कि इस टैंक के निर्माण में लड़की लगाने से अधिक मुश्किल काम यह सुनिश्चित करना था कि सारे पहिए सुनियोजित तरीके से कैसे घुमे। ये टैंक 25kmph की रफ्तार से चलती है। वहीं इसदे अधिक रफ्तार होने पर पहिए के केबल आपस में कनेक्ट नहीं होते हैं।
वाकई, एक पिता द्वारा अपने बेटे की खुशी के लिए किया गया ये इनोवेटेड टैंक प्रशंशनीय है।