Home Inspiration

भारतीय मूल के राज सुब्रमण्यम बनेंगे FedEx के नए सीईओ, जानिए इनके बारे में विस्तार से

अक्सर हम कुछ का नाम की चर्चा तो बहुत सुनते हैं लेकिन उनके विषय में जानते नहीं हैं। उन्हीं चर्चित नामों में से एक राज सुब्रमण्यम (Raj Subramaniam) हैं जिन्हें FedEx ने सीइओ (CEO) बनाया है। लोग राज सुब्रमण्यम का नाम तो सुनते हैं लेकिन उनके विषय में जानते नहीं हैं। अगर आप जानना चाहते हैं कि आखिर राज सुब्रमण्यम (Raj Subramaniam) में ऐसा क्या खासियत है कि उन्हें ये उपलब्धि मिली है तो हमारे साथ बने रहें।

भारत के हैं राज सुब्रमण्यम (Raj Subramaniam)

राज सुब्रमण्यम (Raj Subramaniam) मूल रूप से भारत के हैं। उन्हें अमेरिकी कुरियर सेवा कम्पनी जिसका नाम FedEx है उसके सीईओ (CEO) के लिए चयनित किया गया है। फेडेक्स (FedEx) ने 28 मार्च वर्ष 2022 को एक बयान में जारी किया कि सुब्रमण्यम की नियुक्ति वे अपने कंपनी के चेयरमैन तथा मौजूदा सीईओ फ्रेडरिक डब्ल्यू स्मिथ के स्थान पर कार्य करेंगे। वहीं उनकी नियुक्ति 1 जून वर्ष 2022 से जारी होगी।

Raj Subramanyam New CEO FedEX

स्मिथ भी जुड़े रहेंगे

ऐसा नहीं है कि फ्रेडरिक डब्ल्यू स्मिथ को हटा दिया जाएगा बल्कि वह भी चेयरमैन के तौर पर यहां बने रहेंगे। स्मिथ कहते हैं कि अमेरिकी बहुराष्ट्रीय कुरियर डिलीवरी कंपनी फेडेक्स (FedEx) को सुब्रमण्यम नई ऊंचाई पर ले जाएंगे। वह यह भी कहते हैं कि अपने नए किरदार में बोर्ड प्रशासन के साथ कंपनी के अपडेशन एवं स्थिरता में सहायता भी करेंगे।

यह भी पढ़ें:-कभी भीख मांग कर करना पड़ा गुजारा, आज चलाती हैं कैफेटेरिया

कब हुई फेडेक्स (FedEx) की स्थापना

जानकारी के अनुसार वर्ष 1971 में फेडेक्स (FedEx) की स्थापना हुई थी। इसकी स्थापना विश्व के सर्वश्रेष्ठ एवं सबसे बेहतरीन कंपनियों में हुई है। वैश्विक स्तर पर इसमें लगभग 6 लाख कर्मचारी हैं। सुब्रमण्यम को वर्ष 2020 में इसके निर्देशक मंडल में चयनित किया गया था और आज वह बोर्ड में भी बने रहेंगे।

कौन हैं राज सुब्रमण्यम (Raj Subramaniam)?

राज सुब्रमण्यम (Raj Subramaniam) तिरूवनंतपुरम से ताल्लुक रखते हैं। उन्होंने आईआईटी बॉम्बे से केमिकल इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की और अमेरिका के लिए रवाना हुए। वह वर्ष 1991 में FedEx से जुड़े और आज वर्ष 2022 में कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के तौर पर कार्य करने वाले हैं। उन्होंने कंपनी में चीफ मार्केटिंग ऑफिसर, एक्सक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट तथा सीईओ के तौर पर कार्य किए हैं।

हुए हैं सम्मानित

उन्होंने आईआईटी मुंबई से केमिकल इंजीनियरिंग की उपाधि हासिल करने के उपरांत सायराक्यूज यूनिवर्सिटी से केमिकल इंजीनियरिंग मास्टर्स की उपाधि हासिल की। इसके उपरांत वह एस्टिन के टेक्सास यूनिवर्सिटी से एमबीए (MBA) भी किएं।वह फेडेक्स कॉर्पोरेशन के अलावा फर्स्ट हराइजन कॉरपोरेशन के बोर्ड सदस्य भी रह चुके हैं। इसके अतिरिक्त कई महत्वपूर्ण इंस्टिट्यूट के मेंबर्स भी हैं।

यह भी पढ़ें:-महिलाओं को यह 6 तरह की पत्तियां हर रोज इस्तेमाल करनी चाहिए, इन बीमारियों से छुटकारा मिल जाएगा

उन्हें कॉर्पोरेट जगत में योगदान के लिए आईआईटी मुंबई ने सम्मानित भी किया है। वह यूनिवर्सिटी आफ मैंफिस में फोगेलमैन कॉलेज ऑफ बिजनेस एंड इकोनॉमिक्स ने हॉल ऑफ फेम में भी मौजूद हुए थे।

Exit mobile version