Sunday, December 10, 2023

मुंबई के अस्पताल में लगी आग, तिरंगे को आग से बचाने के लिए अपनी जान पर खेल गया दमकल कर्मी

हम सभी इस बात से भली-भांति परिचित हैं कि हमारे देश की शान, तिरंगा के लिए वीर जवान अपनी जान की परवाह किए बिना, हमेशा उसकी सलामती के लिए तत्पर रहते हैं। सिर्फ जवान ही नहीं बल्कि देश का हर व्यक्ति तिरंगे की सलामती के लिए कुछ भी कर सकता है। कुछ ऐसा ही कार्य मुंबई के एक हॉस्पिटल में हुआ, जहां आग लगने के कारण लगभग 10 मरीजों की मृत्यु हो गई लेकिन एक दमकल के कर्मचारी ने झंडे की सलामती के लिए अपने सलामती की परवाह किए बिना, आग की लपेटों के बीच आ गया।

कोविड (Corona) हॉस्पिटल में लगी आग

यह खबर मुंबई से आई है। यहां के भांडुप इलाके में ड्रीम मॉल के अंदर सनराइज हॉस्पिटल में बुरी तरह आग लगने के कारण लगभग 10 लोगों की मृत्यु हो गई। इस वक्त हॉस्पिटल में कोरोना (Corona) के लगभग 76 पेशेंट एडमिट थे। जब कर्मचारियों को आग की खबर लगी, तब दमकल के कर्मचारियों को बुलाया गया। वह अपनी टीम के साथ पहुंच गए। आग की लपेट ज्यादा होने के कारण इस पर काबू करना मुश्किल था। जब यहां पुलिस कमिश्नर हेमंत नगराले आए, तब उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल के खिलाफ करवाई होगी।

Fire in the hospital of Mumbai during Corona cases and the fire man rescues Flag

जान जोखिम में डालकर बचाया तिरंगे को

हालांकि फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू करने में लगी थी। इसी बीच एक ऐसी तस्वीर सामने देखने को मिली, जिसमें एक दमकल कर्मचारी झंडे को बचाते हुए नजर आया। राष्ट्रीय तिरंगा भी इस तेज आग की चपेट में आने वाला था, लेकिन दमकल कर्मचारी ने अपनी जान जोखिम में डालकर झंडे को बचा लिया।

यह भी पढ़ें :- बच्चों को बेहतर परवरिश मिल सके इसलिए तरन्नुम बनाती हैं गाड़ियों के पंचर

अधिकतर मरीज कोरोना (Corona) के

दमकल के एक अधिकारी ने यह जानकारी दिया कि मॉल के चौथे मंजिल पर अस्पताल है। जब हॉस्पिटल में आग लगी, तब यहां लगभग 76 मरीज मौजूद थे, जिसमें से ज्यादातर मरीज कोरोना (Corona) के थे। बृहस्पतिवार के दिन मुंबई में छह हजार के करीब कोरोना (Corona) वायरस का केस सामने आया था और इस बीच आग लगने वाली घटना बेहद ही निराश करती है। बीएमसी ने जानकारी दिया कि अभी ऐसी कोई वजह नहीं पता चली है, जिससे यह जानकारी लगे कि आखिर आग लगी कैसे?

हालांकि समय पर दमकल की 20 गाड़ियों और एम्बुलेंस को बुलाया गया ताकि लोगों को राहत मिले।