Home Inspiration

पिता हैं UP पुलिस में सिपाही, जुड़वा बेटों में से एक बना SDM तो दूसरा बना तहसीलदार, पिता का मान बढ़ाये

17 फरवरी को उतर प्रदेश लोक सेवा आयोग-2019 (Uttar Pradesh Public Service Commission 2019-UPPCS) का रिज़ल्ट आने के बाद अनेक घरों में खुशियों का मौहाल बना हुआ है। लेकिन उत्तर प्रदेश के फिरोज़ापुर स्थित सिंहपुर(Sinhpur, Firozabad- Up) के एक घर में ये खुशियां दोगुनी है। क्योकिं, इस घर के दो जुड़ावा बेटों नें UPPCS की परीक्षा पास करते हुए डिप्टी क्लेक्टर (Deputy Collector) और नायाब तहसीलदार (Tehsildaar) का पद हासिल कर लिया है। बता दें कि दोनों युवकों के पिता भी मथुरा की थाना कोतवाली में सिपाही के पद पर नियुक्त हैं। ऐसे में स्वंय थाना के एसएपी गौरव ग्रोवर (Gaurav Grover- SP) ने दोनों भाईयों व उनके सिपाही पिता को बधाई दी है।

 Twin brothers became Deputy Collector

आरंभ से ही मेधावी छात्र रहे हैं दोनों भाई

सिंहपुर के जुड़ावा भाई रोहित और मोहित यादव दोनों की ही शुरु से पढ़ाई में काफी रुचि रही है। दोनों ही परीक्षाओं में अव्वल आते रहें हैं। ऐसे में एकबार फिर से UPPCS का एग्ज़ाम एक साथ क्लियर करते हुए डिप्टी क्लेक्टर और नायाब तहसीलदार का पद हासिल करके उन्होने अपनी योग्यता का परिचय दे दिया है।

यह भी पढ़े :- IPS अफसर “कृष्ण प्रकाश” को ‘आयरन मैन’ का खिताब मिला, गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी नाम दर्ज हुआ

मथुरा कोतवाली में मुंशी के पद पर नियुक्त हैं पिता

आगरा स्थत ट्रांस यमुना (Trans Yamuna, Agra) निवासी रोहित और मोहित के पिता अशोक कुमार यादव सिंहपुर थाना एका फिरोज़ाबाद के मथुरा कोतवाली में मुंशी के पद पर कार्यरत हैं। 17 फऱवरी को परिणाम घोषित होने पर जब अशोक को अपने भतीजे पुष्पेंद्र यादव जोकि मथुरा थाने में कांस्टेबल हैं, से पता चला कि रोहित यादव नायाब तहसीलदार और मोहित यादव डिप्टी क्लेक्टर के पद पर चयनित हुए हैं तो पूरे परिवार की खुशी का ठिकाना न रहा। अशोक यादव का कहना है कि – “ये हमारे फिरोज़ाबद जिले का ऐसा पहला केस है जब एक ही परिवार के दो बेटे ये परीक्षा पास करके उच्च पदों पर नियुक्त हुए हैं, इस वक्त मैं खुद को बेहद खुशकिस्मत महसूस कर रहा हूं”

453 पदों पर 434 उम्मीद्वारों ने परीक्षा पास की

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 17 फरवरी को कंम्बाइंड स्टेट और अपर सबओर्डिनड (Combined States/ Upper Subordinate Services -2019) के परिणाम घोषित किये थे। जिसमें 453 रिक्तियों पर 434 उम्मीद्वारों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। 811 प्रतियोगियों के मेन एग्ज़ाम में पास होने पर 28 जनवरी से 4 फऱवरी 2021 तक साक्षात्कार आयोजित किये गये थे।

अर्चना झा दिल्ली की रहने वाली हैं, पत्रकारिता में रुचि होने के कारण अर्चना जामिया यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म की पढ़ाई पूरी कर चुकी हैं और अब पत्रकारिता में अपनी हुनर आज़मा रही हैं। पत्रकारिता के अलावा अर्चना को ब्लॉगिंग और डॉक्यूमेंट्री में भी खास रुचि है, जिसके लिए वह अलग अलग प्रोजेक्ट पर काम करती रहती हैं।

Exit mobile version