भारत का दिल से मशहूर राजधानी दिल्ली अपनी कई चीजों के लिए देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में भी काफी प्रचलित है। लेकिन अब वह एक और बेहद खास आकर्षण के लिए भी जानी जाएगी। दिल्ली में बना बटरफ्लाई पार्क देश-दुनिया के पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा।
दिल्ली का पहला तितली पार्क (Butterfly Park) बेहद ही खुबसूरत है, जहां आप पिकनिक मनाने के लिए भी जा सकते हैं। वहीं यहां आपको कई तरह के रंग-बिरंगी तितलियों को भी देखने को मिलेगा।
दिल्ली को मिला पहला बटरफ्लाई पार्क का सौगात
बता दें कि, दिल्ली को लंबे समय के इंतजार के बाद पहला बटरफ्लाई पार्क का तोहफा मिला है। यह पार्क सिंधू बॉर्डर से एक किलोमीटर की दूरी पर बना है और अब इसके दरवाजे लोगों के लिए भी खोल दिए गए हैं। इस पार्क में रंग-बिरंगी तितलियों को एक साथ देखने के लिए दिल्ली NCR के लोग भारी संख्या में पहुंच रहे हैं।
बता दें कि, पिछ्ले कई सालों से इस तितली पार्क (Butterfly Park) पर काम चल रहा था। हालांकि, यह पार्क बहुत पहले ही बनकर तैयार था, लेकिन इसे सैलानियों के लिए नहीं खोला गाया था। Butterfly park in delhi.
ये मिलेंगी सुविधाएँ
इस पार्क में आनेवाले सैलानियों के लिए कई सारी सुविधाएं दी गई हैं। बटरफ्लाई पार्क के अंदर सबसे अधिक आकर्षण का केंद्र उसके अंदर बड़े आकार का बनाया गया रंग-बिरंगी तितली है। इसके अलावा लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जगह-जगह का बेंच लगाए गए हैं, साथ ही फव्वारे भी मौजूद हैं। वहीं पार्क की खूबसूरती को देखते हुए कई सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए हैं। इसके अलावा यहां नर्सरी और औषधीय पौधों में तुलसी, पीपल, अर्जुन, आंवला, इमली और बहेड़ा समेत कई पौधें भी देखने को मिलेंगे।
यह भी पढ़ें :- Valley of Flowers: उत्तराखंड की सबसे खूबसूरत “फूलों की घाटी” पर्यटकों के लिए खुल रही है, घूमना है तो जल्दी प्लान करें
देखने को मिलेगी तितलियों की ये प्रजातियां
बटरफ्लाई पार्क (Butterfly Park) में तितलियों की ऐसी कई प्रजातियों को देखा जा सकता है, जो लगभग विलुप्त हो चुकी हैं। यहां मौजूद तितलियों में मुख्य रूप से प्लेन टाइगर, लाइन ब्लू, बलका पेरट, कॉमन कैस्टर, कॉमन ग्लास यलो, कॉमन जे, लैमन मिगरेंट आदि शामिल है। यह भी कहा जा रहा है कि इन तितलियों के प्रजातियों को संरक्षित किया जाएगा। Butterfly park in delhi.
बहुत सस्ते में इस पार्क में घूम सकते हैं
बहुत ही सस्ते में इस पार्क का लुत्फ उठाया जा सकता है। इसके लिए सैलानियों को असोला जाना पड़ेगा। इस पार्क की एन्ट्री टिकट की कीमत भी महज 20-30 रुपये है। यात्री इस पार्क में दिल्ली मेट्रो से भी जा सकते हैं। इसके अलावा DTC बसों से भी यहां जाया जा सकेगा।
यदि आप भी दिल्ली जाने का प्लान बना रहे हैं तो बटरफ्लाई पार्क की सैर जरुर करें। वहां आपको एक साथ रंग-बिरंगी तितलियां देखने को मिलेंगी।