Wednesday, December 13, 2023

अब इस फ्यूल से चलेगी गाङियां, पेट्रोल का दाम हो जाएगा आधा, केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने की घोषणा

आज पूरे भारत में पेट्रोल के दाम इतने बढ़ गए हैं कि लोग इस महंगाई से काफी परेशान है। लेकिन इसी बीच एक खबर आई है कि भारत के केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने इस महंगाई को देखते हुए इसका तोड़ निकाल लिया है।

नितिन गडकरी ने कहा कि अगले 6 महीनों में कंपनियां Flex Fuel वाले इंजन का निर्माण करना शुरू कर देगी। जिससे गाड़ी इथेनॉल से भी चल सकेगी। इस इथेनॉल (Ethanol) को पेट्रोल में 20 परसेंट मिलाया जाता है जिससे यह Blended Fuel बनता है। और सामान्य पेट्रोल के मुकाबले इसकी कीमत आधी होती है। नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने ऑटोमोबाइल कंपनियों (Automobile Companies) के बड़े अधिकारियों से बैठक करके उन्होंने कहा कि बालों के लिए Flex Fuel इंजन का निर्माण शुरू करेंगे। यह एक से अधिक इंधन से चल सकता है। नितिन गडकरी ने यह भी कहा कि अब हमारे देश में जल्द ही इथेनॉल से चलने वाले वाहन सड़कों पर आ जाएंगे।

Petrol Pump

Flex Fuel गैसोलीन और मेथेनॉल, इथेनॉल से तैयार एक वैकल्पिक ईंधन है। नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने कहां कि बजाज ऑटो (Bajaj Auto) और टीवीएस मोटर (TVS Motor) जैसी कंपनियों ने टू व्हीलर और थ्री व्हीलर जैसे वाहनों के लिए Flex Fuel का निर्माण शुरू कर दिया है। परंतु अब भारत में 100% कंपनी Flex Fuel जैसे इंधन का निर्माण करेगी। महाराष्ट्र में कई सारी जगहों पर Ethanol Blended वाला पेट्रोल मिल रहा है जिसकी कीमत ₹70 से भी कम है।

यह भी पढ़ें:-ये 3 फूड्स जो आपके हाई ब्लड प्रेशर को करेंगे नियंत्रित, जान लीजिए इनके गुणों को

नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) की यह बात सुनकर लोगों को काफी राहत महसूस हुआ है। आज हमारे देश में पेट्रोल के कीमतों की बढ़ोतरी को देख लोग काफी परेशान रहते हैं। परंतु अब Flex Fuel जैसे निर्माण को देखते हुए लोगों में काफी उत्साहित का माहौल बना हुआ है।