Wednesday, December 13, 2023

मार्केट में आया पंखे की तरह दिखने वाला Foldable LED Bulb, कम कीमत में है उप्लब्ध

वर्तमान समय में टेक्नोलॉज़ी का बहुत अधिक विस्तार हो चुका है जिसके चलते आए दिन नए-नए आविष्कार देखने को मिल रहे हैं। अब LED बल्ब को ले लीजिए, आज यह कई अलग-अलग आकार और डिजाइन में मौजूद हैं जिसका इस्तेमाल देश के हर कोने में किया जा रहा है। वहीं ई-कॉमर्स वेबसाइट पर भी ऐसे अनेकों प्रोडक्ट्स मौजूद हैं जहां से लोग ऐसे यूनिक चीजों को खरीद सकते हैं।

आपने भी कई तरह के LED बल्ब को देखा होगा लेकिन क्या आपने पंखे की तरह दिखने वाले LED बल्ब को देखा है। अधिकांश लोगों का जवाब होगा “नहीं”, ऐसे में यदि आप ऐसे LED बल्ब के बारें में जानना चाहते हैं इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़ें। इस लेख के माध्यम से हम आपको एक ऐसे Foldable LED Bulb के बारें में बताने जा रहे हैं जिसका इस्तेमाल बल्ब और पन्खे दोनों तरह से किया जा सकता है।

क्या है Foldable LED Bulb?

हम बात कर रहे हैं फोल्डिंग LED बल्ब (Folding LED Bulb) के बारे में, जिसके नाम से ही पता चल रहा है कि फ़ोल्ड होनेवाला बल्ब अर्थात इस बल्ब को मोड़ भी सकते हैं। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर इस तरह के कई प्रोडक्ट्स को भरोसेमंद ब्रांड अफॉर्डेबल प्राइस में बेच रहे हैं। उन्हीं में से एक है Syska का Foldable LED Bulb जिसे ग्राहक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगहों से खरीद सकते हैं।

Foldable LED Bulb देखने में बिल्कुल पंखे जैसा दिखाई देता है लेकिन यह पंखे की तरह चलता नहीं है। ग्राहक इसे आधा या मोड़कर भी बल्ब की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि इसके लिए अलग से फोल्डर लगाने की जरुरत नहीं है। इसे सामान्य फोल्डर में भी लगाकर प्रयोग कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:- कोई भूखा ना रह जाए इसलिए खिला रहे भरपेट खाना, कीमत मात्र 15 रूपये: भामाशाह भोजन सेवा केन्द्र

कितनी है कीमत?

यदि आप इस प्रोडक्ट को ऑनलाइन खरीदना चाहते हैं तो आप Amazon से इसे खरीद सकते हैं। इस प्लेटफॉर्म पर यह अफोर्डेबल प्राइस में उप्लब्ध हैं। बिल्कुल पंखे की तरह दिखाई देने वाला Fab-4001 LED बल्ब की क्षमता 40 वॉट है जबकी इसकी कीमत 580 रुपये है। वहीं Philips Stellar बल्ब की कीमत 579 रुपये है। इसके आलावा यदि आप Pick Ur Needs ब्रांड के फोल्डिंग बल्ब खरीदना चाहते हैं इसे 500 रूपए से भी कम कीमत पर खरीद सकते हैं।

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से खरीद सकते हैं

ऊपर बताए गए प्रोडक्ट को बहुत ही आसानी से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म Amazon और Flipcart दोनों जगहों से खरीद सकते हैं। किसी भी प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन खरीदने से पहले ग्राहकों को कंज्यूमर्स रिव्यू जरुर पढ़ना चाहिए। इससे प्रोडक्ट के बारें आपको अधिक जानकारी मिलेगी जिससे आप तय कर सकेंगे कि आपको वह उत्पाद खरीदना है या नहीं।

यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो इसे लाइक और शेयर जरुर करें।