Wednesday, December 13, 2023

गया स्थित सर्वोदय नगर में 80 एकड़ जमीन में फैला है फलों का बगीचा, लोग उठा रहे मौसमी फलों का लुत्फ

आसपास का वातावरण अगर प्राकृतिक दृश्य से भरा हो, तो कहीं और जाने का मन नहीं नहीं करता। कुछ ऐसा ही नजारा गया के सर्वोदय नगर का है, जहां पर लोगों ने अपना डेरा जमाया हुआ है।- fruit farm in Gaya

80 एकड़ में है बगीचा

गया जिले में स्थिति सर्वोदय नगर लगभग 80 एकड़ जमीन में फैला है। इस बगीचे में आम और जामुन के पेड़ हैं, जो लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं। इस बगीचे में फलों की मिठास और खुशबू पूरे क्षेत्र में फैली है। अनेक व्यक्ति बगीचे को देखने के लिए आ रहे हैं। – fruit farm in Gaya

Fruit farm in Sarvodaya Nagar Gaya

सुबह के सैर के वक़्त लोग बगीचे में जाते हैं

बारिश के मौसम की शुरुआत हो चुकी है। इसी बीच पत्तियों पर पानी की बूंदों को देखकर मन मोहित हो जाता है। गया में सुबह के वक़्त इस बगीचे में चिड़ियों के चहचहाहट की आवाज़ से लोगों के दिन की शुरुआत हो रही है। सुबह के वक़्त जब वहां लोग सैर के लिए निकलते हैं, तो बगीचे से आ रही खुशबू से स्वयं को रोक नहीं पाते हैं। वहां बगीचे में जाने के उपरांत लोग ताजे फलों का स्वाद चखते हैं। अब यह सिलसिला पूरे दिन बरकरार रहता है। – fruit farm in Gaya

Fruit farm in Sarvodaya Nagar Gaya

यह भी पढ़ें :- बढ़ते डीजल और बिजली की कीमतों का नहीं पड़ेगा अब खेती पर असर, इस तकनीक से बढ़ेगी 50 प्रतिशत तक आमदनी

ताजे मालदह आम गांव में मिलते हैं 40 रुपये प्रति किलोग्राम

ग्रामीणों ने जानकारी दिया कि हमारे गांव में बहुत से व्यक्ति आकर जामुन एवं आम बहुतायत मात्रा में लेकर जाते हैैं। मालदह आम मार्केट में 60 रुपये मिलता है, वही गांव में मात्र 40 रुपए किलो में मिलता है। ग्राम निवासी अरविंद सिंह एक शिक्षक हैं। उन्होंने बताया कि हमारे यहां लोग कच्चे आम खरीदने के लिए भीड़ लग जाती है। लोग कच्चे आम को भी खरीदकर पक्का लेते हैं। – fruit farm in Gaya

Fruit farm in Sarvodaya Nagar Gaya
Fruit farm in Sarvodaya Nagar Gaya

बगीचे में मुर्गीपालन एवं पशुपालन भी हो रहा

80 एकड़ ज़मीन में फैले इस बगीचे में आम, अमरूद, बड़हर, जामुन, कटहर और बैर जैसे बहुत से फल के पेड़ हैं। अब वहां बहेलिया बगीचे के साथ मुर्गी पालन एवं पशुपालन भी कर रहे हैं। तिलक राम बगीचे के मालिक हैं। उन्होंने बताया कि हमारे यहां लोगों को अपने आम के बगीचे से लाखों का लाभ होता है। आम सीजन में सौ टन तक आम पेड़ों से प्राप्त होता है। हालांकि इस वर्ष मौसम के कारण थोड़ी दिक्कत हुई है। – fruit farm in Gaya