देश ने फिर दिखाई एकजुटता, दिल्ली के आम व्यवसायी को मिली देशभर से 8 लाख की मदद।
कुछ दिन पहले ही दिल्ली के जगतपुरी इलाके के आम व्यवसायी फूल मियां के आम के ठेले को कुछ असामाजिक तत्वों ने लूट लिया था। इस लूट की वजह से व्यवसायी को तकरीबन 30000 रुपये का नुकसान हुआ था।
NDTV ने चलाई मुहिम
NDTV ने अपने चैनल पर फूल मियां के बैंक एकाउंट के डिटेल्स को दिखाया और पूरे देश से आगे आकर इनकी मदद की अपील की। NDTV की मुहिम रंग लाई और कुछ दिनों में ही 8 लाख रुपये इकट्ठे हो गए। NDTV से बातचीत में फूल मियां ने बताया कि अब इन पैसों से वो अपने बिजनेस को दुबारा खड़ा कर सकते हैं। उन्होंने इस मदद के लिए NDTV और देशवासियों का धन्यवाद भी दिया!
“Overwhelmed,” says Delhi mango seller, flooded by donations after loot
Read more here: https://t.co/x7sF1nRbPF pic.twitter.com/zjmrVGFfca
— NDTV (@ndtv) May 23, 2020
बुधवार को हुई थी घटना
आपको बता दें कि बुधवार को कुछ घृणित मानसिकता के लोगों ने उनकी अनुपस्थिति में उनके आम के दुकान को लूट लिया था। इस लूट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। लूट कांड के कारण आसपास ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई। पुलिस ने इस संबंध में अब तक चार लोगों की गिरफ्तारी की है।
लॉजिकली की टीम इस गरीब आम व्यवसायी की मदद करने वालों को शत शत नमन करती है।