गर्मी के मौसम में लगभग सभी घरों में AC का उपयोग हो रहा है क्योंकि अब तक मौजूद सभी चीज़ों में गर्मी के मार के कारण AC की महत्ता बहुत अधिक हो जाती है और इससे अधिक ठंडक प्रदान करने वाला कोई चीज़ नहीं है। एसी खरीदने और इससे उपयोग करने के साथ-साथ हमें अनेकों सावधानियां बरतनी पड़ती है, साथ ही समय-समय पर इसकी सफाई भी करनी पड़ती है। किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की सर्विसिंग बेहद जरूरी होती है। अगर सही समय पर इसकी सफाई न की जाय तो AC का परफॉर्मेंस बहुत डाउन हो जाता है और यह ठंडक भी कम देता है
वीडियो में देखें:-👇👇 (AC Servicing की पूरी प्रोसेस)
गर्मी में धूल काफी ज्यादा उड़ती है जो सभी चीज़ों पर बैठकर एक परत सी जम जाती है। ऐसे ही एसी के बाहरी और अंदर के भी सारे पार्ट्स काफ़ी गंदे हो जाते है, जिसकी समय-समय पर सफ़ाई बहुत जरूरी होती है। ऐसे बहुत कम लोग ही होते हैं, जो खुद से एसी को साफ कर पाते हैं और मैकेनिक बुलाकर एसी साफ करवाने में अच्छा खासा खर्च आ जाता है, जिसे हम अपने घर में आसानी से खुद कर सकते हैं। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको एसी को खोलने से लेकर साफ करने की पूरी प्रक्रिया बताएंगे।
- जानिए एसी खोलने का तरीका (How to open AC)
एसी को खोलने से पहले इस बात का ध्यान रखना होगा कि उसका बिजली से कोई कनेक्शन जुड़ा न हो, इसके लिए आप प्लग बाहर निकाल दें। इसके बाद एसी को खोलने के लिए उसमें लगे स्क्रू को निकालना होगा, फिर उसमें लगे कवर को बाहर निकाल लें। आगे आपको एसी में लगा फिल्टर नजर आएगा जिसे साइड से स्लाइड करके आसानी से बाहर निकाल सकते हैं।
- एसी को साफ़ करने का तरीका (How to clean AC)
एसी के कवर और फिल्टर को बाहर निकालने के बाद आप आसानी से इसे तेज़ फ्लो में बहते पानी से साफ कर सकते हैं। एसी के इंटरनल पार्ट्स जैसे उसमें लगे फैन, मोटर के साथ अन्य सभी चीज़ों को भी आप पानी से असानी से साफ कर सकते हैं। इसके फ़िल्टर में भी काफी ज्यादा गंदगी जम जाती है क्योंकि इसमें बहुत छोटे-छोटे छिद्र होते हैं, जिससे एसी ठंडी हवा नहीं दे पाता है। फिल्टर को भी आप सॉफ्ट ब्रश की सहायता से हल्के हाथों से रफ करते हुए आसानी से साफ कर सकते हैं। साफ करने के बाद आप आसानी से इसे बंद भी कर सकते हैं।
इन टिप्स और ट्रिक्स को फॉलो करके आप आसानी से अपने घर में एसी को साफ कर सकते हैं, इससे आपके समय और पैसे दोनों की बचत होगी।